भल्लू-बिलौर सड़क की दो माह के भीतर उखड़ी टायरिंग

झंडूता – झंडूता  क्षेत्र की भल्लू-बिलौर सड़क पर धराड़ गांव के पास की गई टायरिंग दो माह के भीतर ही उखड़ना शुरू हो गई है। एक किलोमीटर सड़क पर लोक निर्माण विभाग ने नौ लाख रुपए खर्च करके ठेकेदार के माध्यम से सड़क पर टायरिंग का कार्य करवाया है, लेकिन टायरिंग करीब दो महीने के बाद उखड़ना शुरू हो गई है। अब सड़क की टायरिंग जगह-जगह से उखड़ रही है। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासी सुनील कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, ओंकार सिंह, दिनेश, अरविंद, राकेश, नीतिश कुमार, सुभाष कुमार, सुरेश कुमार व श्याम सिंह सहित अन्य ने लोक निर्माण विभाग से सड़क मार्ग को ठीक करने की मांग की है। उधर, लोक निर्माण विभाग  झंडूता के सहायक अभियंता प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में  ठेकेदार से ही सड़क को ठीक करवाया जाएगा।