भवारना में गुरु रविदास भवन की रखी नींव

रविदास जयंती पर स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास; बोले, अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा जल्द

पालमपुर, भवारना – संत परंपरा में गुरु रविदास का महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। गुरु रविदास के शब्द जीवन जीने का बोध ही नहीं करवाते, बल्कि हमें आपसी सद्भाव, मेल-जोल तथा प्यार-भावना का भी मार्ग प्रशस्त करवाते हैं। यह उद्गार संत गुरु रविदास जयंती के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य  मंत्री विपिन सिंह परमार ने सुलाह विधानसभा क्षेत्र के भवारना और भदरोल अपने संबोधन में व्यक्त किए । इससे पूर्व उन्होंने भवारना में 12 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गुरु रविदास भवन की आधारशिला रखी।  स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि सिविल अस्पताल भवारना में शीघ्र सीटी स्कैन सुविधा आरंभ करने के साथ अन्य जरूरी आधुनिक मशीनें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। भवारना, सुलाह विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख स्थान है और यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में एक है। उन्होंने कहा कि 24 करोड़ से भवारना में सिविल अस्पताल का भवन निर्मित किया जा रहा है तथा हलके के सभी प्रमुख अस्पतालों में आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाने के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक तथा निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। भवारना के श्मशानघाट के सौंदर्यीकरण पर 20 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना में ओवर हैड पुल निर्माण के लिए 25 लाख के अतिरिक्त साइंस लैब का निर्माण किया जा रहा है।  इस मौके पर हरिदत्त शर्मा, देश राज, सुनील मैहता, पूनम, तनु भारती, संजीव, कश्मीर, अंकुर, रीना धीमान, सुरेश कुमारी,  प्रेमलता,  विकास, कविता, मदन, उधम सिंह, प्यार चंद, संजीव कुमार,  ज्ञानचंद, प्रेत चंद, उद्यम सिंह, मस्त राम, एसडीएम विकास जम्वाल, तहसीलदार वेद प्रकाश ,अनिल पूरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।