भाजपा किन्नौर में नोतौड़ बहाल करने में नाकाम

कांग्रेस सरकार काल में लोगों को मिले 36 नोतौड़ और 500 पट्टे, भाजपा ने एक व्यक्ति को पहुंचाया फायदा

रामपुर बुशहर –जिला किन्नौर में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 36 लोगों को नौतोड़ और 500 से अधिक लोगों को पट्टे दिए लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से किन्नौर में नौतोड़ ठंडे बस्ते में डाल दिया है। आज प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी सरकार से नौतोड़ बहाल करने में नाकाम होने पर जिले के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आए दिन अनाप शनाप ब्यानबाजी करने में लगे है। ये बात रामपुर में प्रेसवार्ता के दौरान ब्लॉक कांग्रेस पूह के अध्यक्ष प्रेम कुमार नेगी ने कही। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि किन्नौर में नौतोड बंद भाजपा के कार्यकाल में वर्ष 2018 को हुआ। किन्नौर में व्यक्तिविशेष को फायदा पहुंचाने के लिए नौतोड़ दिया गया। जबकि जिले के अन्य लोगों को नहीं दिया गया। इसका जवाब भाजपा सरकार के नेताओ को अब देना होगा। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने विधायक जगत सिंह की अध्यक्षता में सीएम जयराम ठाकुर से नौतोड़ की विषय को लेकर शिमला में मिले थे, इसमें सीएम ने आश्वसन दिया था कि जल्द जिले में नौतोड़ को बहाल कर दिया जाएंगा, लेकिन आज तक नौतोड़ बहाल नहीं हो पाया है। नेगी ने कहा कि कांग्रेस सूरत नेगी को नौतोड़ बहाली पर बहस करने के लिए खुली बहस के लिए आमंत्रित करती है ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके। जिला किन्नौर में जनजातीय सलाहकार समिति की बैठक दो साल के बाद 20 फरवरी का शिमला में आयोजित की गई। बैठक में भी नौतोड को के मुद्दे को उठाया गया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कल्पा अध्यक्ष प्रीतम नेगी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव जिला किन्नौर के महासचिव सुखदेव नेगी, ग्राम कांग्रेस कमेटी मूरंग अध्यक्ष संडूप नेगी और जिला सचिव एक्स आर्मी किन्नौर देव सिंह नेगी उपस्थित रहे।