भारतीय वायु सेना ने मनाई 47 स्क्वाड्रन की हीरक जयंती

By: Feb 18th, 2020 12:02 am

आदमपुर – भारतीय वायु सेना की 47 स्क्वाड्रन ने राष्ट्र के लिए अपनी शानदार सेवा के 60 वर्ष पूरे कर लिए हैं जोकि वर्तमान में यहां वायुसेना स्टेशन पर तैनात हैं। इस अवसर को मनाने के लिए, 14-15 फरवरी 2020 को वायु सेना स्टेशन आदमपुर में हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सेना  की प्रवक्ता ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर, सूर्य किरण एरोबैटिक्स टीम, वायुसेना की विंटेज फ्लाइट, एयर डेविल्स और एयर वारियर्स ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया गया। टीम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में सेवारत अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और दिग्गज इस समारोह का हिस्सा रहे। इस स्क्वाड्रन का गठन 18 दिसंबर 1959 को वायु सेना स्टेशन हलवारा में किया गया था। इसने तूफानी, मिग-21 एफएल और मिग-29 लड़ाकू विमान संचालित किए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App