भारत-अमरीका में बड़े करार की उम्मीद

By: Feb 17th, 2020 12:06 am

 नई दिल्ली –भारतीय उद्योग जगत को उम्मीद है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस महीने के आखिर में होने वाली पहली भारत यात्रा के ठोस परिणाम होंगे। उद्योग जगत के मुताबिक इस दौरान दोनों देशों के बीच ‘छोटे स्तर’ पर एक व्यापार समझौता और अमेरिकी कंपनियों द्वारा बड़े स्तर पर निवेश प्रतिबद्धतायें किए जाने की संभावना है। एक उद्योग संगठन ने शनिवार को कहा कि दोनों देश कुछ खास मुद्दों के समाधान और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। भारत इस्पात और एल्यूमीनियम के कुछ उत्पादों पर अमरीका द्वारा लगाए गए भारी शुल्कों में छूट की मांग कर रहा है। इसके अलावा भारत ने वरीयता की सामान्यीकृत प्रणाली (जीएसपी) के तहत कुछ खास घरेलू उत्पादों पर निर्यात लाभ बहाल करने और कृषि, ऑटो मोबाइल, ऑटो और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों के उत्पादों को अधिक बाजार पहुंच देने की मांग भी की है।दूसरी ओर, अमेरिका अपने कृषि तथा विनिर्माण उत्पादों, डेयरी वस्तुओं और चिकित्सा उपकरणों, डेटा स्थानीयकरण क्षेत्र में अधिक बाजार पहुंच की मांग कर रहा है। उसने कुछ सूचना और संचार प्रौद्योगिकी उत्पादों (आईसीटी) पर आयात शुल्क में कटौती की मांग भी
की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App