भारत की धरती से आतंक के खात्मे का संकल्प

By: Feb 26th, 2020 12:04 am

ट्रंप का कड़ा संदेश; हम बरत रहे सख्ती, पाक-ईरान-सीरिया समेत सभी देशों को करनी होगी कड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह इस्लामिक कट्टरवाद को खत्म करने के लिए कार्रवाई करते रहेंगे। पाकिस्तान में पनपने वाले आतंकवादियों पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उसे इन हरकतों को रोकना होगा। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक कट्टरवाद पर ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है। हम इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि सीरिया से कट्टरवाद लगभग खत्म हो चुका है। वहां से आतंकवाद भी खत्म हो चुका है। हम ये बताना चाहते हैं कि वहां आईएसआईएस बेकाबू हो गया था, जिन्हें कंट्रोल कर लिया गया है। हमने बगदादी और सुलेमानी को मार गिराया है। वह रोड किनारे बम लगाकर सैनिकों को मारता था। हमने लादेन को भी मारा है। हमने अलकायदा को खत्म भी खत्म किया है। ऐसे ही कदम रूस, ईरान और सीरिया को भी उठाना चाहिए। ईरान भी आईएसआईएस से नफरत करता है, उसे भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हम सीरिया से भी सैनिक बाहर निकाल रहे हैं। अब सीरिया में इक्का-दुक्का जगह अमरीकी सैनिक हैं। इराक में भी आईएसआईएस खत्म हो चुका है। पाकिस्तान में आतंकवाद के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने सौ फीसदी खिलाफत को खत्म कर दिया है। हम यहां से हजारों मील दूर हैं, लेकिन कार्रवाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आईएसआईएस के हजारों आतंकी हमारे पास कैद में हैं। हजारों मारे भी गए हैं। हम किसी को मारना नहीं चाहते, लेकिन आईएसआईएस  काबू से बाहर हो गया था। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमरीका जल्द ही अफगानिस्तान और सीरिया से अपनी सेना को बुला लेगा। उन्होंने कहा कि जो काम 19 साल में नहीं हो पाया उसे वे कर रहे हैं। भारत अपनी भूमिका को लेकर सजग है। मैंने पीएम मोदी से दक्षिण एशिया में शांति बहाली को लेकर बात की है। वे इस मुद्दे को लेकर काफी सजग हैं। मुझे लगता है कि सीमा पर हिंसा की काफी कम घटनाएं हुई हैं। जो लोग हमेशा मेरे खिलाफ रहते हैं, वे भी इस वक्त समझ पा रहे हैं। 19 साल से जो चीजें नहीं हो पा रही थी, हम उसे कर पा रहे हैं। लोग इस बात से खुश हैं हम नतीजे हासिल करने में सफल रहे हैं। कई ऐसी सरकारें रहीं जो इस तरह की चीजें हासिल करना चाहती थीं, लेकिन ये हमने कर दिखाया है। हम पुलिस फोर्स नहीं हैं, कानून-व्यवस्था बहाली का काम वे खुद ही करेंगे। हम कह सकते हैं कि 19 साल बाद हम अपनी सेना को वापस बुलाना चाहते हैं। हमारी खुफिया तंत्र वहां रहेंगे, जो उनकी मदद करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App