भारत की ‘नमस्ते’ ने जीत लिए ट्रंप

By: Feb 25th, 2020 12:12 am

अभूतपूर्व स्वागत से गदगद अमरीकी राष्ट्रपति बोले, आज से भारत का हमारे दिलों में खास स्थान

अहमदाबाद – अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को परिवार सहित अहमदाबाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और करीब सवा लाख भारतीयों ने भव्य स्वागत किया। ट्रंप ने 22 किलोमीटर का रोड शो किया और साबरमती आश्रम भी गए। मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में उन्होंने 27 मिनट का भाषण दिया। इसमें उन्होंने 13 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया। मोदी की तारीफ  में वह अढा़ई मिनट बोले। ट्रंप ने नमस्ते कहकर अपना संबोधन शुरू किया, तो मोटेरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने आतंकवाद, रक्षा सहयोग, अंतरिक्ष कार्यक्रमों समेत कई विषयों का जिक्र किया और मंगलवार को नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच होने वाले अत्याधुनिक अमरीकी हेलिकाप्टर और अन्य रक्षा उपकरणों के तीन अरब डॉलर से अधिक के सौदे की भी चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन में बालीवुड तथा क्रिकेट का भी जिक्र किया तथा शोले ओर डीडीएलजे जैसी फिल्मों और सचिन तेंदुलकर तथा विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटरों का भी नाम लिया। अपने भव्य स्वागत से अभिभूत दिख रहे अमरीकी राष्ट्रपति ने मंच पर श्री मोदी की मौजूदगी में लगभग 27 मिनट लंबे अपने संबोधन की शुरूआत में कहा कि वह और उनकी पत्नी मेलेनिया 8000 मील की दूरी तय करते हुए हरेक भारतवासी को यह संदेश देने के लिए आए हैं कि अमरीका भारत का सम्मान करता है और इसे प्यार करता है तथा यह हमेशा एक विश्वासी मित्र बना रहेगा। श्री मोदी की पांच माह पूर्व हुई अमरीकी यात्रा के दौरान ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम की याद करते हुए श्री ट्रंप ने कहा कि पांच माह पहले हमने श्री मोदी का विशालकाय फुटबाल स्टेडियम में स्वागत किया था और अब भारत ने हमारा स्वागत दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में किया है, जो बहुत ही शानदार है। उन्होंने कहा कि इस स्वागत और सम्मान को उनका देश और उनका परिवार हमेशा याद रखेगा। भारत हमेशा हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखेगा। उन्होंने कहा कि भारत के विकास की अविश्वसनीय गाथा दुनिया के हर देश के लिए एक उदाहरण जैसी है। यह और भी ज्यादा प्रेरक इसलिए है, क्योंकि भारत ने ऐसा एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण देश रहते हुए हासिल किया है। स्वतंत्र समाज, अपनी जनता में विश्वास तथा हर व्यक्ति के सम्मान में भरोसा जैसे भारत के मूल्य ही इसे अमरीका का ऐसा स्वभाविक और टिकाऊ मित्र बनाते हैं। दोनो देशों में कई मतांतर भी हैं, पर दोनों आत्मा और दैवीय चीजों, ऊंचे लक्ष्य के लिए जन्म लेने जैसे मौलिक सत्य में विश्वास करते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने इस संदर्भ में स्वामी विवेकानंद की भी चर्चा की। अमरीकी राष्ट्रपति ने सरदार पटेल और उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तथा दिवाली और होली जैसे भारतीय त्यौहारों की भी चर्चा की। श्री ट्रंप ने कहा कि भारत और अमरीका व्यापार समझौते के लिए भी कई बड़े कदम उठा रहे हैं और दोनो के बीच निवेश संबंधी बाधाओं को दूर करने संबंधी एक व्यापार समझौते पर शुरुआती चर्चा भी हुई है और आशा है कि यह पूरा होगा। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि श्री मोदी सौदों के समझौतों के मामले में एक कठिन व्यक्ति हैं। भारत अमरीका के लिए एक बड़ा बाजार है, जबकि भारत का सर्वाधिक निर्यात अमरीका में होता है। ऐसे में अमरीका की मजबूत हो रही अर्थव्यवस्था भारत तथा पूरी दुनिया के लिए एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कर और लालफीताशाही को कम करना जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस दिशा में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं और दुनिया और अधिक कदमों की अपेक्षा कर रही है। श्री ट्रंप ने अपने संबोधन के अंतिम क्षणों में गंगा के पवित्र तटों, स्वर्ण मंदिर, जामा मस्जिद, हिमालय के शिखर तथा गोवा के शानदार समुद्र तटों की चर्चा कर भारत की विविधता की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि भारत की असली ताकत न तो किताबों, न ही मनोरम स्थलों आदि में है, बल्कि यह लाखों भारतीयों के दिलों में है। उन्होंने भारतीयों से उनके गौरवशाली अतीत को याद करने तथा शांति और स्वतंत्रता के मजबूत रक्षक के तौर पर एकजुट होने का आह्वान भी किया। उन्होंने भव्य स्वागत के लिए भारत वासियों का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर मंच पर उनकी पत्नी तथा अमरीका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रंप और श्री मोदी भी उपस्थित थे। दर्शक दीर्घा की अग्रिम पंक्ति में उनकी पुत्री इवांका और दामाद जेर्ड कुशनर तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जो इस स्टेडयिम का स्वामित्व रखने वाले गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं, मौजूद थे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी बोले, अमरीका भारत का स्वाभाविक भागीदार

21वीं सदी के बदलावों के बीच दोनों के संबंधों की महत्त्वपूर्ण भूमिका इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अमरीका को भारत का एक स्वाभाविक भागीदार बताते हुए कहा कि 21वीं सदी की नई चुनौतियों और अवसरों से हो रहे बदलावों के बीच दोनो देशों के संबंधों की भूमिका इस दौर में बेहद महत्त्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने दो देशों के बीच संबंधों का मूल आधार आपसी विश्वास की गहराई को बताते हुए कहा कि अब भारत अमरीका के बीच ऐसा विश्वास काफी ऊंचाई पर है। उन्होंने भारत माता की जय के नारों के साथ ही अपने संबोधन की शुरुआत और समाप्ति की तथा इस दौरान भारत-अमरीका संबंध जिंदाबाद के नारे भी लगवाए।

संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ, बताया टफ

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन इस महान देश की यात्रा को भी रेखांकित करता है। वह उनके पिता के साथ चाय बेचते थे। वह इसी शहर में एक कैफेटेरिया में काम करते थे। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में वह जीतकर आए हैं। आप सिर्फ  गुजरात के लिए गर्व नहीं हैं, बल्कि आप इस बात के प्रतीक हैं कि भारतीय जो चाहें, उसे कैसे भी पूरा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कहानी असाधारण तरीके से तरक्की करने की है। यही भारत की भी कहानी है। मोदी से हर कोई प्यार करता है, लेकिन वह बहुत टफ  हैं।

पांच किलो के तरबूज पर उकेरे मोदी, ट्रंप

चेन्नई – तमिलनाडु के फल और सब्जी पर नक्काशी करने वाले कलाकार एम एलैंशेजियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ताजमहल की तस्वीरें पांच किलो के तरबूज पर उकेर दी।

वाह ताज…अमरीकी राष्ट्रपति ने किया दीदार

नई दिल्ली – दो दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार को पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगरा में स्थित ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इंवाका भी मौजूद थीं। डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल की सुंदरता से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने वहां विजिटर बुक में संदेश भी लिखा। ताजमहल की विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हाथ से लिखा कि ताज महल हमें प्रेरणा देता है। यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है। थैंक्यू इंडिया।

साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को ही भूल गए ट्रंप!

अहमदाबाद – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत के बाद अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने चरखा चलाया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। आश्रम से निकलने से पहले उन्होंने विजिटर्स बुक में महातमा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संदेश लिखा। ट्रंप ने लिखा कि मेरे महान दोस्त प्रधानमंत्री मोदी का इस शानदार यात्रा के लिए शुक्रिया। हालांकि परंपरा यह रही है कि जब भी कोई हस्ती गांधी आश्रम आती है, तो वह महात्मा गांधी, उनके संघर्ष या उनकी शख्सियत के बारे में दो शब्द जरूर लिखता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस परंपरा को तोड़ा और महात्मा गांधी की जगह अपने दोस्त मोदी के बारे में आश्रम की विजिटर्स बुक में लिखा।

पाकिस्तान के आतंक पर बोले ट्रंप, तो तालियों से गूंज उठा मोटेरा स्टेडियम

अहमदाबाद – दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडिमय से अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ  भारत का साथ देने का वादा करते हुए पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करने को कहा। ट्रंप ने पाकिस्तान का नाम लेकर कहा कि उसकी जमीन से आतंकवाद को खत्म करना होगा। पाकिस्तान का जिक्र आते ही एक लाख से अधिक लोगों की तालियों से स्टेडियम गूंज उठा। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की तरह उनका भी देश आतंकवाद का शिकार रहा है और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए भी साथ हैं। ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बनने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हर देश को सीमा सुरक्षा का अधिकार है। अमरीका और भारत आतंकवाद और आतंकी विचारधारा से लड़ रहे हैं। ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान के साथ बात कर रहा है। पाकिस्तानी सीमा में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। हमारे पाकिस्तान से अच्छे संबंध हैं। हमें लग रहा है कि पाकिस्तान कुछ कदम उठा रहा है। यह पूरे दक्षिण एशिया के लिए जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App