भारत भारती में रैंप पर उतरी नन्ही परियां

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

प्री-स्कूल के सालाना समारोह में नन्हे-मुन्नों की प्रतिभा देख अभिभावकों संग शिक्षक दंग

कुल्लू – गुरूवार को भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में प्री स्कूल का सालाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस आयोजन में प्री नर्सरी व नर्सरी और के जी क्लास के छात्रों सहित बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने भी  कार्यक्रम में शिरक्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ यहां सबसे पहले प्री नर्सरी क्लास के छात्रों ने रैम्प वाक करते हुए फैशन शो में हिस्सा लिया। बच्चों की ओर से दी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह डाला।  उसके बाद इन बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी की कविताओं का गुलदस्ता पेश किया ।  नर्सरी और के जी क्लास के छात्रों ने भी फैंसी ड्रेस में हिस्सा लेते हुए बहुत सी कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत किए। ् केजी कक्षा के  छात्रों ने स्वच्छ भारत  थीम पर बेहद खूबसूरत डांस पस्तुत किया। कार्यक्त्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य निरंजन देव शर्मा व प्रशासक प्रतिमा शर्मा तथा प्री स्कूल अध्यापक उर्वर्शी सूद, चारू , रजनी अवस्थी और ज्योति लखनपाल विशेष रुप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि प्री स्कूल के बच्चों को मुख्य वार्षिक आयोजन के साथ अतिरिक्त अवसरों की जरूरत होती ह। उनमें बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने के उद्देश्य से ही इस तरह के कार्यक्रम स्कूल में  आयोजित किए जाते है। ताकि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा भी खुलकर बाहर आ सके।  उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों की रुचि बने। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन की और से सांस्कृतिक सहित खेलों की और भी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है। वहीं, इसके बाद प्री -नर्सरी कक्षा के छात्रों ने  रैम्प पर नंदिनी , आरुष,  शेरिंग, प्रणव, अदिति, दार्शी , निशांत, सक्षम , आरुष , आदित्य, सूरज, आँचल , सारिका, नंदिनी, तान्या ने छोटी सी उम्र में बड़े आत्मविश्वास का परिचय दिया।  प्री -नर्सरी के बाद नर्सरी ककक्षा के छात्रों ने भी  फैंसी ड्रेस स्पर्धा में बेहतरीन प्रस्तुति दी। जिसमें देवंशी,  दृष्टि,  मनस्वी , महिमा, नायर, शिवांगी , श्रेया, गौरव, हृदयान,  लक्ष,  रियंश, सामर्थ , इशांत और रेहान ने अध्यापक ,फौजी वाले जैसे चरित्र प्रस्तुत किए। साथ ही  केजी कक्षा के  आदित्य शर्मा, सुनीता, रूहान, प्रियल, वरुण, पलक , सारांश, काश्वी ,वैभव आदि ने भिन्न भिन्न वेशभूषा धारण करके सबका मन मोहा। छात्रों की और से पेश की गई प्रस्तुति की यहां सभी ने जमकर सराहना की। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App