भारत में प्रीमियर डिजिटल सोसायटी बनने की ताकत

मुंबई – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा भारत तेजी से डिजिटल सोसायटी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और विश्व की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच अपना स्थान बनाएगा। श्री अंबानी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के ‘ फ्यूचर डिकोडेड’ कॉन्कलेव के दौरान माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से बातचीत में कहा कि भारत ‘प्रीमियर डिजिटल सोसायटी’ के रूप में उभर रहा है और विश्व की तीन अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की क्षमता रखता है। सितंबर 2016 में रिलायंस जियो के माध्यम से दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने वाले श्री अंबानी ने बातचीत में श्री नडेला को बताया कि जियो  के आने के बाद भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। जियो के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने के बाद देश में डाटा दरों को बहुत नीचे लाने में मदद मिली। जियो के आने से पहले जहां एक जीबी के लिए 300 से 500 रुपए की डाटा दरें थीं, वह अब घटकर मात्र 12 से 14 रुपए ही रह गई हैं। जियो के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने से पहले डाटा स्पीड 256 केबीपीएस थी और अब 21 एमबीपीएस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए श्री अंबानी ने कहा कि इसकी शुरुआत 2014 में हुई जब प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया का विजन दिया, तो 38 करोड़ लोगों ने जियो के 4जी प्रौद्योगिकी को अपनाया। श्री अंबानी ने कहा कि डाटा की खपत अब बढ़ गई है और डिजिटल इंडिया अब लोगों का आंदोलन सा बन गया है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार से शुरू हुए दो दिन के भारत दौरे का उल्लेख करते हुए श्री अंबानी ने कहा कि पूर्व के अमेरिका के राष्ट्रपतियों की भारत की यात्राओं से तुलना की जाये तो मोबाइल कनेक्टिवटी में व्यापक बदलाव आया है और देश के समक्ष प्रीमियर डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने का अवसर हैं। उन्होंने कहा कि भारत के विश्व की तीन बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को लेकर मुझे किसी प्रकार का संदेह नहीं है।