भारत सरकार ले सकती है अहम फैसला

By: Feb 19th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली चीन में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है, जिसका असर अब भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी दिख रहा है, क्योंकि भारत में बड़े पैमाने पर चीन से प्रोडक्ट्स आयात किए जाते हैं। कोरोना वायरस की वजह से चीन में प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और भारत में डिमांड घटी है। दरअसल, कोरोना वायरस का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ते असर के बीच मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगवाई में एक बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में निर्मला सीतारमण के अलावा वित्त सचिव और तमाम बड़े सेक्टर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था भी दबाव में है और उसी के प्रभाव को लेकर तमाम सेक्टर्स के साथ बातचीत हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में ऑटो, टेलीकॉम, इलेक्ट्रोनिक, टेक्सटाइल, फॉर्मा और केमिकल सेक्टर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे। वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से आयात-निर्यात प्रभावित हुआ है और खासकर यह सेक्टर दबाव में है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार बड़े कदम उठाने को तैयार है। वित्त मंत्री ने कहा कि बुधवार को भी वित्त सचिव के साथ कई सेक्टर्स की बैठक जारी रहेगी। जानकारी के मुताबित मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर प्रभाव समीक्षा बैठक के बाद अब बुधवार को खुद निर्मला सीतारमण पूरे मामले की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को देंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App