भीम को मैन ऑफ दि मैच का खिताब

By: Feb 25th, 2020 12:22 am

शमशी में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन ,शिवा युवक मंडल छोयल द्वारा किया गया आयोजन

कुल्लू-जिला कुल्लू में युवाओं को नशे से दूर रखने, शारीरिक रूप से फिट रखने, खेलों को बढ़ावा देने  को युवक मंडलों व अन्य संस्थाओं द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत शिवा युवक मंडल छोयल द्वारा आयोजित नशीले पदार्थों से रहो दूर, जीवन जियो भरपूर थीम के तहत शमशी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसके समापन समारोह में समाजसेवी प्रणय सेन ने बतौर शिरकत की। युवक मंडल द्वारा मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों को टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जय ज्वाला तेगुबेहड़ व भुट्टी किंग्स के बीच में हुआ। जिसमें भुट्टी किंग्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय किया। जय ज्वाला तेगुबेहड़ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 67 रन बना। वही भुट्टी किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ ओवर में 66 रन ही बना सकी। दोनों टीमों में कड़े संघर्ष के बीच आखिर जय ज्वाला तेगुबेहड़ टीम फाइनल मैच एक रन से जीतने में कामयाब रही। मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीम को सम्मनित किया गया। मुख्यातिथि प्रणय सेन ने कहा कि युवक मंडल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करना सरहानीय कदम है। उन्होंने कहा कि युवा नशे की चपेट में है ऐसे में इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों को बढ़ावा देने के लिए वे हमेशा अपना सहयोग देते रहेंगें। युवक मंडल के प्रधान ओमप्रकाश ने कहा कि युवाओ को नशे रखने व फिट रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जिलाभर की लगभग 15 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि मैन आफ दि मैच भीम और मैन ऑफ दि सीरीज का खिताब सुनील को चुना गया। साथ ही कहा कि फाइनल जितने वाली टीम को 11 हजार व रनरअप टीम को पांच हजार रुपए इनामी राशि दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App