भुंतर में क्यों रोकी जा रहीं वोल्वो बसें

मंदी की मार पर मणिकर्ण होटल एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

कुल्लू-पर्यटन एवं धार्मिक नगरी मणिकर्ण में आने वाली टूरिस्ट वोल्वो बसों को भुंतर में रोका जा रहा है। उस कारण कसोल, मणिकर्ण में टूरिस्ट का आना जाना कम हो गया है। जिससे यहां का पर्यटन कारोबार मंदा चल रहा है। इसे पहले भी वोल्वो बसें भुंतर से कसोल आती थी, लेकिन वर्ष 2019 से वोल्वो बसों को भुंतर में रोका जा रहा है। इस पर मणिकर्ण होटल एसोसिएशन ने गहरा रोष व्यक्त किया है और समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है। इसको लेकर होटल एसोसिएशन मणिकर्ण का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से भी मिला और समस्या से अवगत किया। वहीं, मांग पत्र की पाती उपायुक्त के साथ-साथ एसपी, बिजली बोर्ड, लोक निर्माण और पर्यटन विभाग को मांगों को भी सौंपी गई। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर, इंद्रजीत, दलीप सिंह, बॉवी, गणित कुमार, भूमी चंद, चांद गुप्ता, अमन सूद, पन्ना ठाकुर, हुकम चाहडू, प्रेम कायस्था, शुभम जैन, मनोज, प्रेम ने कहा कि  वोल्वो बसों से जाम लगता है। लेकिन जाम का कारण रोड के किनारे बेतरतीव ढंग से लगाई गाडियां होती है। उस कारण जाम लगता है। टूरिस्ट वोल्वो बसों को सुचारू रूप से चलाने की मांग की है, ताकि पार्वती घाटी मे अधिक से अधिक टूरिस्ट आए। जिलाधीश कुल्लू से आग्रह किया है कि लोक निर्माण विभाग को तुरंत निर्देश जारी कर संकरी मार्ग को ठीक करने की गुहार लगाई है, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो और उससे  पार्वती घाटी को निजात मिल सके। वहीं, कसोल में कूड़े को सही ढंग से रखने का कोई प्रावधान नहीं है। प्रशासन से मांग की है कि कसोल-मणिकर्ण में कहीं पर भी कूड़ा फेंकने के लिए कोई डंपिंग साइट दी जाए या एक ट्रक का प्रावधान कारवाया जाए, ताकि हम सभी होटल वाले अपना कूड़ा उसमें डाल कर मनाली वाले कूड़ा यंत्र तक पहुंचा सके। वहीं, कसोल मणिकर्ण में जितने भी बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हैं, उनकी क्षमता बहुत कम है इस कारण कसोल में वोल्टेज की बहुत समस्या रहती है। कृपया बिजली विभाग को निर्देश दें कि जहां भी वोल्टेज की समस्या है, वहां पर ट्रांसफार्मर चैक करके वहां बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इसके अलावा जरी से कसोल के बीच जो बिजली की लाइन बिछी है वह हमेशा टूटती रहती है, उसका कारण यह है कि यह जो बिजली की तारे हैं, बहुत पुरानी हो चुकी हैं और यह जंगल के बीच से होते हुए लाइन बिछी हुई है जिस कारण पेड़ गिरते हैं और ये तारें टूट जाते हैं । उपायुक्त से लाइन को बदलने के लिए बिजली विभाग को निर्देश जारी करने की मांग की है।