भैंसों से भरी पिकअप पकड़ी

स्वारघाट में पुलिस ने गिरफ्तार किया ड्राइवर

स्वारघाट –स्वारघाट पुलिस की रेगुलर वाहन चैकिंग व रात्रि गश्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व पशुओं की  अवैध तस्करी करने वालों पर भारी पड़ रही है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने स्वारघाट चौक पर नाके के दौरान भैंसों से ठूंस-ठूंस कर भरे एक पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पिकअप वाहन में चार भैंसें और तीन कटड़े ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में पिकअप  चालक अकबर निवासी मकराणा के खिलाफ  पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों और अवैध रूप पशु ढोने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात थाना स्वारघाट की पुलिस टीम ने मुख्य आरक्षी रामपाल की अगवाई में स्वारघाट चौक पर के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ आ रही पिकअप को चैकिंग के लिए रोका तो चालक घबरा गया। पिकअप वाहन पूरी तरह से तिरपाल से ढकी हुई थी। जब पुलिस टीम ने तिरपाल को हटाया तो पाया कि वाहन में क्रूरतापूर्वक चार भैंसें और तीन कटड़े ठूंस-ठूंस कर भरे हुए हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। पुलिस ने तुरंत पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी संजय शर्मा ने की है।