मंडी में एयरपोर्ट से निखरेगा पर्यटन

By: Feb 26th, 2020 12:20 am

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बोले, सुविधा मिलते ही स्थानीय युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

मंडी-मंडी जिला में एयरपोर्ट बनाने की दिशा में ठोस कार्य किया जा रहा है। एयरपोर्ट बनने से यह क्षेत्र पर्यटन गंतव्य के तौर पर और निखरेगा। देश दुनिया के पर्यटकों की आमद बढ़ने से यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। यह बात जल शक्ति, बागबानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रचलित सशक्त देव परंपरा के दर्शन मंडी शिवरात्रि में होते हैं, वहीं मानवीय रिश्तों में बंधे मंडी जनपद देवी-देवताओं के मिलन की सदियों पुरानी परंपरा मंडी शिवरात्रि में आज भी कायम है। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि बीते दो साल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं आरंभ की हैं, जिनसे आम जनता को विशेष लाभ मिल रहा है। उन्होंने मेडिकल कालेज नेरचौक में कैंसर केंद्र के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। साथ ही चक्कर में 16 करोड़ से बनने वाले आधुनिक मिल्क प्लांट की आधारशिला रखने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर घर में नल में शुद्ध जल मुहैया करवाने के लिए काम किया रहा है। इस योजना के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी।  उन्होंने कहा कि जिला मंडी में विभिन्न पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत 40 करोड़ व प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 50 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडी शहर की मल निकासी व्यवस्था के संवर्द्धन तथा मंडी शहर के साथ लगते गांव को मल निकसी व्यवस्था प्रदान करने के लिए 68 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है, जिससे मंडी शहर के 13 वार्ड के अतिरिक्त साथ लगती नेला, सन्यारढ़ी, भ्यूली, चढ़याणा, बाडी, लोअर बिजणी और पंजेठी बस्तियां लाभान्वित होंगी। कांगनी धार से दुदर भरौण के लिए उठाऊ पेयजल योजना पर 86 लाख की राशि व्यय की जा रही है जिससे ग्राम पंचायत दुदर भरौण की आठ बस्तियां लाभान्वित होंगी।  उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन व उम्दा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम की सराहना की।

ऑडियो-वीडियो सीडी का विमोचन

जल शक्ति मंत्री ने इस मौके मंडी के उभरते कलाकर व निर्माता राजन मंजू द्वारा आरके ऑडियो एवं वीडियो प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर शिवरात्रि पर तैयार किए उनके गाने की ऑडियो वीडियो सीडी का विमोचन भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App