मंडी में बनेगा प्रदेश का पहला शिवधाम

By: Feb 24th, 2020 12:01 am

शिमला – प्रदेश का पहला शिवधाम मंडी शहर में बनेगा। प्रदेश सरकार ने बजट में शिवधाम के निर्माण की घोषणा कर रखी है, जिसे अब मूर्तरूप देने की तैयारी है। रविवार को पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों ने शिमला में सीएम को मंडी में प्रस्तावित शिवधाम को लेकर प्रेजेंटेशन दी। सरकार चाहती है कि पर्यटकों के लिए छोटी काशी मंडी को और आकर्षक बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का विचार बारह ज्योतिर्लिंग, जो कि गुजरात के गिर सोमनाथ में सोमनाथ, आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन, मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर, मध्य प्रदेश के खंडवा में ओंकारेश्वर, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ, महाराष्ट्र में भीमाशंकर, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्वनाथ, महाराष्ट्र के नासिक में त्यंबकेश्वर, महाराष्ट्र के परली में वैद्यनाथ, गुजरात के द्वारका में नागेश्वरा, तमिलनाडू के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी प्रतिरूप तैयार करना है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन आरडी धीमान, निदेशक पर्यटन यूनुस, प्रबंध निदेशक पर्यटन कुमुद सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App