मंदिर के रास्ते से हटाया अतिक्रमण

By: Feb 27th, 2020 12:22 am

कांगड़ा में नगर परिषद के सफाई निरीक्षक की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप

कांगड़ा –माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग के प्रवेश द्वार पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को नगर परिषद द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए लगभग एक दर्जन दुकानदारों का सामान सड़क से हटाया और उन्हें चेतावनी दी कि वे सारा सामान हटा ले नहीं तो उनका सामान जबरन उठा लिया जाएगा। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रमाकांत ने मंदिर बाजार में दुकानदारों का सामान हटाना शुरू किया, तो कुछ एक दुकानदारों ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन नगर परिषद अधिकारी के कड़े रुख को देखते हुए दुकानदारों ने सामान को हटाना उचित समझा। हालांकि इस मौके पर कुछ एक दुकानदारों ने इस बात को माना कि उन्हें सामान सड़क पर लगाने की जरूरत नहीं है, लेकिन वे एक-दूसरे को देख कर सामान लगाते हंै। उन्होंने माना कि इससे राहगीरों को परेशानी होती है, लेकिन नगर परिषद इन दुकानदारो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, जो व्यवस्था को बिगाड़ते हंै ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App