मझीण को पीडब्ल्यूडी सब-डिवीजन

कथोग में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की घोषणा

ज्वालामुखी   –ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के कथोग में मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया । इसमें उन्होंने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के लिए बिजली बोर्ड के मंडल कार्यालय को खोलने की घोषणा की। इसके अलावा मझीण में लोक निर्माण विभाग के सब-डिवीजन को खोलने की घोषणा की और गुम्मर स्कूल में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। कथोग स्कूल में साइंस ब्लॉक खोलने की घोषणा की और कथोग के विशाल ग्राउंड में हेलिपैड बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी मंदिर न्यास की तरफ  से नर्सिंग कालेज खोलने की मांग को भरोसा दिलाया कि इसके लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा । उसके बाद इसको भी अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय खोलने की मांग पर भी विचार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में  121 करोड़ रुपए के  शिलान्यास और उद्घाटन किए हैं और इसके अलावा करोड़ों रुपए की नई योजनाओं की भी घोषणा की है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, पंचायत मंत्री वीरेंद्र कंवर, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, कांगड़ा बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज, जिलाधीश  राकेश प्रजापति, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन,  जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा, उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी अंकुश शर्मा डीएसपी तिलकराज, थाना प्रभारी मनोज चौधरी, मंडल भाजपा अध्यक्ष मान चंद राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा नेता व कार्यकर्ता वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा। मुख्यमंत्री ने इसके बाद भडोली कुटियारा में आईपीएच, अलोक निर्माण विभाग व पशु पालन विभाग के करोड़ों  के विकास कार्यों के शिलान्यास किए। उसके उपरांत पुलिस विभाग के भवन का शिलान्यास  व सीएचसी ज्वालामुखी का उद्घाटन किया ।