मनाली में सरकार के खिलाफ लगे नारे

महंगाई व डोहलूनाला टोल टैक्स बैरियर के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

मनाली-डोहलूनाला टोल प्लाजा के विरोध में सोमवार को मनाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंद शर्मा की अध्यक्षता में निकाली गई जन आक्रोश रैली में प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ  जमकर नारे लगाए गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता हरिचंद शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार ने हर चीज महंगी कर दी है। उन्होंने कहा कि बात यहां रसोई गैस सिलेंडर की हो यहा खाद्य सामग्री की। हर चीज आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि कुल्लू- मनाली एनएच पर डोहलूनाला में स्थापीत किए गए टोल टैक्स बैरियर से जहां आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रदेश सरकार ने अभी तक इस संबंध में किसी भी तरह का कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि घाटी के बागबानों व किसानों को जहां महंगाई के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वामतट मार्ग की खस्ताहालत किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि वामतट मार्ग पर पढे़ गड्ढे़ राहगीरों के लिए आफत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मनाली में बिजली बोर्ड के पास बिजली के मीटरों की कमी चल रही है। ऐसे में जनता के पास प्रदेश सरकार के खिलाफ  सड़कों पर उतर हल्ला बोलने के कि सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उक्त मुद्दों को लेकर जहां अवाज बुलंद कर रही है, वहीं डोहलूनाला टोल प्लाजा का पहले ही दिन से विरोध कर रही है। शर्मा ने कहा कि सोमवार को जन आक्रोश रैली में भारी संख्या में लोगों के आने से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नितीयों से आम जनता काफी तंग हो गई है। यहां बता दें कि सोमवार को कांग्रेस की जनआक्रोश रैली मनाली के रामबाग से लेकर आई बेक्स चौक तक निकाली गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मनाली के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से कुल्लू-मनाली एनएच पर डोहलूनाला में एनएचएआई द्वारा लगाया गया टोल प्लाजा,  वामतट मार्ग  खस्ताहालत को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की गई। इस दौरान विद्या नेगी, अनूप ठाकुर, तारा चंद नेगी, नवीन तनवर, शबनम तनवर, आलमी ठाकुर, भक्त राम, चंद्र सेन, चेत राम नेगी, बेली राम ठाकुर, दुर्गा दत्त, राजीव ठाकुर, गोकल चंद, राजीव, हीरा लाल, खेख राम, किशन ठाकुर, नंद लाल, रोहित ठाकुर, अमर, महेंद्र राणा,जोगिंद्र ठाकुर, रोशन लाल, सिंघी राम, देवी सिंह, प्रेम चंद, दिनेश ठाकुर, नरेश, सुशील व लाल सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए।