मनाली में 1136 डिफाल्टरों का कटेगा बिजली कनेक्शन

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

 मनाली –मनाली विद्युत उपमंडल एक के अंतर्गत आने वाले 1136 उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने बिजली का बिल समय पर जमा न करवाने को लेकर नोटिस जारी कर बिजली के कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं। विद्युत बोर्ड के अधिकारियों द्वारा जारी उक्त आदेशों के बाद जहां मनाली के उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है, वहीं बोर्ड के अधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि उपभोगताओं को हर हाल में विद्युत बिलों का भुगतान करना होगा। विद्युत बोर्ड मनाली के एक्सईएन देवेंद्र कौंडल ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि नियमों के तहत ही बोर्ड ने डिफालटरों पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है। उन्होंने ने उभोक्ताओं से अपील की है कि जल्द से जल्द बिजली के बिलों का भुगतान करें, ताकि उनके बिजली के कलेक्शन को न काटा जा सके। उल्लेखनीय है कि मनाली विद्युत उपमंडल एक के अंतर्गत आने वाले 1136 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने बार-बार बोर्ड के अधिकारियों के आग्रह करने के बाद भी विद्युत बिलों का भुगतान नहीं किया और अब बोर्ड ने उन सभी उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटने के फरमान जारी कर डाले हैं। ऐसे में बिजली का कनेक्शन कटने का नोटिस मिलते ही मनाली के 1137 उपभोक्ताओं में हड़कंप का माहौल पैदा हो गया है। विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने अन्य उभोक्ताओं से यह आग्रह किया है कि वह भी अपने बिजली के बिलों का भुगतान समय पर करें। अधिकारियों का कहना है कि एक बार बिजली का कनेक्शन कटने के बाद 250 रुपए के रिकनेक्शन चार्जेस अलग से वसुले जाएंगे, उसके बाद ही बिजली जोड़ी जाएगी। विद्युत बोर्ड मनाली के एसडीओ सुनील कालिया ने सभी से अपील की है कि वो समय पर बिजली का बिल जमा करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App