महंगाई के खिलाफ युकां का प्रदर्शन

By: Feb 18th, 2020 12:20 am

भाजपा पर साधा निशाना, डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बिलासपुर –बिलासपुर युवा कांग्रेस की बैठक कांग्रेस भवन बिलासपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने की। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी सदर युवा युवा कांग्रेस सुक्रांत भाटिया उपस्थित रहे। इस मौके पर आशीष ठाकुर व सुक्रांत भाटिया ने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए मोदी ने जनता से झूठे वादे किए थे कि वह सत्ता में आते ही महंगाई और बेरोजगारी पर नियंत्रण पाएंगे। आज महंगाई आसमान छू रही है। उन्होंने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगे पर आज हालात ऐसे बने हुए है कि अकेले हिमाचल प्रदेश के अंदर लगभग नौ लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। इन युवाओं की कोई सुध नहीं ले रहा है। इस मौके पर सुक्रांत भाटिया ने बेरोजगारी रजिस्टर बनाने के लिए युवाओं से मिस्ड कॉल करवाई और मांग की की जल्द से जल्द केंद्र सरकार बेरोजगारी रजिस्टर बनाए। इस मौके पर युवाओं के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन किया गया और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। उसके पश्चात जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया और युवा कांग्रेस ने मांग की है कि राष्ट्रपति केंद्र सरकार को आदेश जारी करे और शीघ्र अतिशीघ्र महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App