महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिलाएं

हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर निकाली रोष रैली, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, डीसी के माध्यम से भेजा ज्ञापन

नाहन – घरेलू गैस सिलेंडरों के हाल ही में बढ़ाए गए दाम व महंगाई पर नियंत्रण में असफल रही केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में जिला सिरमौर महिला कांग्रेस ने गुरुवार को नाहन में रोष रैली निकाली। इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर व बैनर लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की विफलताओं पर जबरदस्त प्रहार किए। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगी सब्जी महंगी दाल जनता हुई बेहाल, हाय हाय महंगाई जैसे नारों से केंद्र व प्रदेश सरकार का जमकर विरोध किया। इस दौरान जिला कांग्र्रेस कमेटी कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई, जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री कविता सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष उपमा धीमान, पूर्व महिला सेवादल अध्यक्ष हरप्रीत कौर, रोशनी देवी, गुड्डो रानी, परमिला ठाकुर, रक्षा ठाकुर, श्रेया ठाकुर, उर्मिला ठाकुर, रक्षा ठाकुर आदि समेत दर्जनों महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष उपमा धीमान ने कहा कि पिछले छह सालों से लगातार तेल उत्पाद व गैस के दामों में वृद्धि हो रही है, जिससे आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। सिलेंडर की कीमत आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है जिसका सिरमौर जिला महिला कांग्रेस कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दामों में बढ़ाई गई कीमतों को वापस नहीं लिया तो महिला कांग्रेस व्यापक स्तर पर आंदोलन तेज करेगी। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से एक ज्ञापन भी भेजा गया, जिसमें महंगाई पर नियंत्रण की मांग की गई।