महान सपूतों के स्मारक बनाने के लिए पॉलिसी लाएगी प्रदेश सरकार

शिमला – हिमाचल के महान सपूतों के स्मारक स्थापित करने के लिए जयराम सरकार नीति बनाएगी। इसके चलते मेजर सोमनाथ शर्मा सहित प्रदेश के सात पूर्व सैनिकों के स्मारक स्थापित करने का एजेंडा वापस भेज दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सैनिक कल्याण विभाग प्रदेश के महान सपूतों के स्मारक स्थापित करने के लिए पॉलिसी बनाए। इसमें परमवीर चक्र, अशोक चक्र व विक्टोरिया क्रॉस सहित अन्य मेडल विजेताओं को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा कैबिनेट ने अन्य कई फैसले लिए। शराब से जुड़ी आबकारी नीति में संशोधन का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक तक नहीं पहुंचा। विधानसभा में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में संजौली पुलिस चौकी के साथ मेडिकल कालेज होस्टल तक 71 तिब्बती परिवारों को मल्याणा में बसाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए मल्याणा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक तिब्बती परिवार को घर बनाकर देने का फैसला हुआ। शीघ्र ही इस मामले में औपचारिकताएं पूरी की जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में सराज विधानसभा क्षेत्र में रोजगार उपकार्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान की गई। राजगढ़ में एक आईटीआई खोली जाएगी। राज्य उद्योग विभाग में पुराने हो गए दो वाहनों की जगह नए वाहन खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में छह पद विकास खंड अधिकारियों के भरे जाने को मंजूरी दी गई। बैठक में आयुर्वेद विभाग में मालिश करने से जुड़े कर्मियों को शामिल करने का मामला टल गया। विभाग में ऐसे लोग मौजूद हैं, जो छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करके आए हैं। राज्य विपणन बोर्ड से जुड़े प्रस्ताव के विधानसभा की प्रवर समिति से वापस आने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होनी थी, लेकिन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा के मौजूद न होने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी।