महाराणा प्रताप कालेज में होनहारों पर बरसे इनाम

By: Feb 25th, 2020 12:23 am

सालाना समारोह के दौरान छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, विधायक बलबीर चौधरी ने किया सम्मानित

अंब –महाराणा प्रताप कालेज अंब में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती माता जी को ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया। कालेज में प्राचार्य डाक्टर रमन शर्मा व अन्य स्टाफ ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कालेज के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर आए हुए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने गिद्दा, नाटी के साथ-साथ देश प्रेम के गाने व भांगड़ा डाल कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। कालेज प्राचार्य डाक्टर रमन शर्मा ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने इस दौरान पिछले सत्र में खेलों से लेकर, शिक्षा तक बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों की रिपोर्ट को उजागर किया। विधायक बलबीर सिंह ने इस मौके पर मेधावी रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस कालेज का विद्यार्थी रहने के बाद जब किसी गेस्ट के हाथों सम्मानित हुआ करते थे, तो उस वक्त सपने में भी नहीं सोचा था की एक दिन  कभी विधायक बनकर इसी कोलज में चीफ गेस्ट बनकर भी आ सकता हूं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर अनेकों प्रतिभाओं का भंडार है। यदि वह उन्हें निखार लें तो जीवन में कभी असफलता नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में आप जितना चाहे निपुण है, लेकिन यदि आप का मनोबल सुदृढ नहीं है, आत्म विश्वास की कमी है तो आप अपने मुकाम तक नहीं पहुंच सकते। उन्होंने कहा कि मोबाइल व कम्प्यूटर का उपयोग केवल उचित कार्य के लिए ही होना चाहिए। इनका अधिक प्रयोग पढ़ाई में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कुलदीप पूर्व मंडल अध्यक्ष शाम मिन्हास, महासचिव महेश मेहता, जयदेव खट्टा, भाजपा प्रदेश सदस्य शंभू दत्त गोस्वामी, कुलदीप ठाकुर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नर्मदा जसवाल, प्रदेश सदस्य कंचन रायजादा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राज कुमार डोगरा, बीडीसी उपाध्यक्ष सुरेश मियां, महिला मोर्चा से रजनी मनकोटिया, विद्युत बोर्ड से जेई धर्मपाल, यवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप शर्मा, मनमोहन गोल्डी, जाकिर हुसैन कालेज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह मेधावी हुए सम्मानित

ज्योति वाला, रमा देवी, प्रिया, बंदना कुमारी शिल्पा कुमारी, दीपिका, मधु वाला, सुजाता ठाकुर, पलवी, प्रीतिका, मेगा, विशाखा, अश्वनी, गुरविंद्र, अनिमेश, अंकित, विशाल, मनदीप, साहिल, शाहिद मोहम्मद, आदि शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App