महावीर दल का होगा विस्तार

By: Feb 24th, 2020 12:02 am

तलवाड़ा – श्री सनातन धर्म महावीर दल एक समाजसेवी संस्था है, जिसकी स्थापना सन् 1922 में हुई थी तथा 2022 में जिसकी 100वीं जयंती मनाई जाएगी। यह विचार महंत सवरूप बिहारी शरण राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म महावीर दल ने तलवाड़ा के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में अयोजित हेड ऑफिस चंडीगढ़ के अधीन आते श्री सनातन धर्म महावीर दल पंजाब के सभी  यूनिट की मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि श्री सनातन धर्म महावीर दल का पुनर्गठन किया जाएगा तथा जिन राज्यों में लोग महावीर दल को नहीं जानते, वहां भी महावीर दल की शाखा गठित की जाएगी। इस मौके पर राज्य के विभिन्न शहरों, जिसमें मलेरकोटला अमृतसर, बटाला, गुरदासपुर, तिब्बड़ कादिया, पठानकोट, होशियारपुर, नंगल इत्यादि से महावीर दल के शाखा प्रबंधक व  मेंबर पहुंचे थे। इस मौके पर जनकराज बाबा महासचिव जालंधर डिवीजन अशोक कुमार महासचिव चंद्रमोहन घई नंगल ने भी अपने विचार प्रकट किए। तलवाड़ा पहुंचने पर स्थानीय शाखा के अध्यक्ष केके घई, प्रीतमलाल, घीर महेश चोपड़ा, एसके शर्मा, विजय शर्मा, बिहारीलाल, वीर सिंह, छोटेलाल इत्यादि ने बाहर से आए महावीर दल के सभी सदस्यों का सम्मान किया। इस मौके पर महावीर दल द्वारा सालासर राजस्थान में बन रही महावीर दल की सराय के लिए 21000 रुपए का योगदान दिया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App