महाशिवरात्रि पर उमड़ा जन सैलाब

By: Feb 22nd, 2020 12:02 am

नंगल में दुल्हन की तरह से सजाए गए मंदिर; भोले के भक्तों ने लिया आशीर्वाद, पुलिस भी जगह-जगह रही तैनात

नंगल – नंगल में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। नंगल के समस्त शिव मंदिरों को रंगीन रोशनियों से दुल्हण की तरह सजाया गया था। वहीं दिन चढ़ते ही संगतों का जन सैलाब मंदिरों की ओर उमड़ने लगा और देखते ही देखते संगतों की लाइने लंबी होती चली गईं। शिवरात्रि पर नंगल पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई और समस्त मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ गश्त भी की जा रही थी, ताकि कोई शरारती तत्व किसी तरह की शरारत न कर सकें। मोहला राजनगर में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर मेन मार्किट, लक्ष्मी नारायण मंदिर, डेरा बाबा अंब वाला व ऐतिहासिक पावर हाऊस मंदिर में चार पहरों की पूजा-अर्चना चलती रही और पूरा दिन संगतों की लाइनें मंदिरों में लगी रहीं। डेरा अंब वाला के संचालक महंत वासुदेव गिरि जी ने कहा कि शिवरात्रि पर्व पर की गई पूजा का बहुत महत्त्व होता है और आज के दिन सच्चे मन से की गई पूजा-अर्चना के उपरांत इनसान सभी पापों से मुक्ति पा लेता है। उधर स्थानीय बस स्टैंड के निकट बनी कैलाश पुरी शिव धाम मंदिर में भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगत के लिए खीर के प्रसाद का भी प्रबंध मंदिर कमेटी द्वारा किया गया था। कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव कमेटी अड्डा मार्किट की ओर से पावन पर्व पर आलू पूरी का लंगर संगतों में बांटा गया। इस मौके पर अनमोल गुलाटी, अमरीश आहुजा, विजय चोपड़ा, अवध साहनी, रिंक्कू, पारस, तरूण जोशी, शुभम ग्रोवर, पंकज बत्तरा, प्रिंस, कर्ण चौधरी इत्यादि भी उपस्थित थे। इसके अलावा मोहल्ला राजनगर के राधा-कृष्ण मंदिर में भी शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर संचालक स्वामी साध्वा नंद जी के नेतृत्व में चारों पहर की पूजा-अर्चना की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App