महिलाओं-किशोरियों को किया जागरूक

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

हैरानी, ओबड़ी में अभी भी बाल-विवाह का प्रचलन जोरों पर, शिक्षा से भी दूर बच्चे

चंबा – चाइल्डलाइन चंबा व मिडिल स्कूल कसाकड़ा की टीम ने बुधवार को ओबड़ी मोहल्ले में जाकर महिलाओं व किशोरियों के साथ बाल विवाह व नशे की बुराई को लेकर वार्तालाप किया।इस टीम में चाइल्डलाइन काउंसलर नीता देवी, सदस्य ममता कुमारी तथा मिडिल स्कूल कसाकड़ा के प्रभारी डा. राजेश सहगल, अध्यापिका नाजिया मलिक व विशेष बच्चों हेतु कार्यरत प्रभारी शीतल ठाकुर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा देवी शामिल रही। वार्तालाप के दौरान पाया गया कि इस मोहल्ले में रहने वाले अधिकतर लोग बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं, जिस कारण इस मोहल्ले में चोरी छुपे बच्चों के बाल-विवाह का प्रचलन बहुत जोरों पर है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के समझाने के बावजूद भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो चोरी छुपे नाबालिग बच्चों की शादियां करवा देते हैं। टीम ने छानबीन के दौरान पाया कि मोहल्ले के बहुत से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। हैरानी की बात यह रही कि माता-पिता भी इस ओर विशेष ध्यान नहीं देते हैं। इस मोहल्ले में नशे को लेकर भी एक विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है, क्योंकि दिन-दोपहर को ही यहां पर पियक्कड़ों की खासी भरमार रहती है। टीम सदस्यों ने वार्तालाप के दौरान लोगों को जागरूक किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ें ताकि बच्चे नशे व बाल-विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों से बच सके। बतातें चलें कि क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए डा. राजेश सहगल का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है। कसाकड़ा स्कूल के अध्यापकों ने जागरूकता अभियान में चाइल्डलाइन के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App