महिला मंडल ग्याणा ने झटका पहला स्थान

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

ठोडो ग्राउंड जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन,ं सात सांस्कृतिक दलों ने दिखाई प्रतिभा

सोलन – भाषा कला एवं संस्कृति विभाग सोलन द्वारा जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन ठोडो ग्राउंड में किया गया, जिसमें सोलन जिला के सात सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया। जिला भाषा अधिकारी, कांता नेगी ने बताया कि विभाग इस तरह की कई सांस्कृतिक तथा साहित्यिक कार्यक्रम करवाता रहता है। इस तरह की प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य जिला की विलुप्त हो रही संस्कृति का संरक्षण व संर्वद्धन करना है। सांस्कृतिक दलों द्वारा सोलन जिला में प्रचलित गंगी, पंडु़वा, ठोडा नृत्य, मक्की की गुडाई के समय प्रचलित गीत, विवाह गीत, तेल बटना, छाज, बधाई इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डा. कर्म सिंह, सचिव भाषा अकादमी ने शिरकत की, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में मदन हिमाचली डा. शंकर वाशिष्ट, कुमारी सुनीता शर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में महिला मंडलों ने भी भाग लिया। जिसमें कि महिला मंडल ग्याणा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर स्मृति चिन्ह तथा 5100 अतिरिक्त राशि के रूप में प्राप्त किए। वहीं महिला मंडल डुमैहर बणी, कंडाघाट ने द्वितीय, तथा 3100 अतिरिक्त राशि के रूप में प्राप्त किया। जबकि सांस्कृतिक दलों में प्रथम हिमानी कला मंच धार तथा ब्रिजेश्वर सांस्कृतिक दल छावशा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 अतिरिक्त राशि तथा स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। वहीं पर्वतीय लोक कला मंच दाड़वा ने द्वितीय स्थानप्राप्त कर 3100 अतिरिक्त राशि तथा स्मृति चिन्ह प्राप्त किया तथा शिव शक्ति लोक कला मंच ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 2100 अतिरिक्त राशि तथा स्मृति चिन्ह प्राप्त किया किया। सचिव भाषा अकादमी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का मुख्य उदेश्य जिला की लोक संस्कृति का संरक्षण करना है तथा विलुप्त हो रही संस्कृति को जीवित रखने तथा भावी पीढ़ी को इस तरह की संस्कृति से अवगत करवाने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App