मां रोकती रही, पर बेटे ने लड़के से ही कर ली शादी

By: Feb 22nd, 2020 12:30 am

कांगड़ा में वीडियो वायरल, शाहपुर के नौजवान ने होशियारपुर के युवक से रचाया ब्याह

रैत – हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बेटे की शादी ऐसी धूमधाम से हो कि सारी उम्र याद रहे। उनके मन में बेटे की शादी को लेकर बड़े अरमान होते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि उनके अरमानों पर पानी तो फिर ही जाता है, साथ ही जग हंसाई होती है, वह अलग। जी हां, कुछ ऐसा ही वाकया पेश आया है कांगड़ा के  शाहपुर उपमंडल के एक गांव में, जहां के एक युवक ने युवक से ही शादी कर ली है। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आपस में शादी करने वाले युवकों में एक कांगड़ा जिला के शाहपुर उपमंडल का रहने वाला है, जबकि दूसरा पंजाब के होशियापुर का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि शाहपुर के युवक की मां ने अपने बेटे को ऐसा न करने की गुजारिश की, लेकिन बेटे पर अपने प्रेमी से शादी का भूत कुछ इस कद्र सवार था कि उसने अपनी मां की बात को भी अनसुना कर दिया। इसके बाद मां ने दूसरे युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हिमाचल से बाहर निजी कंपनी में काम करते हैं। वहीं उन दोनों की पहचान हुई और उनके दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार कुछ ऐसा जागा कि दोनों युवक आपस में ही शादी करने के लिए मंडप तक पहुंच गए। वायरल वीडियो में एक मां का दर्द भी साफ देखा जा रहा है। इसमें मां कहती है कि उसने मेहनत-मजदूरी का बेटे का पालन-पोषण किया है। उसके दिल में भी बेटे के भविष्य को लेकर बड़े अरमान हैं। इसलिए मां बेटे का समझाने का प्रयास करती है कि वह इस तरह का गलत काम कर परिवार व गांव को शर्मिंदा न करे, लेकिन बेटे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कोई भी बच्चे को समझाओ

वायरल वीडियो में दिखता है कि मां पास ही इस घटना का वीडियो बना रहे व्यक्ति को भी उन्हें समझाने और पुलिस को बुलाने की गुजारिश करती है। इतना ही नहीं, दोनों युवक वीडियो बनाने वाले को धमकाते हुए भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों लड़कों की दूल्हा व दुल्हन बनने की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। उधर, शाहपुर थाना प्रभारी हेमराज ने कहा कि इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। बहरहाल, शाहपुर उपमंडल में इस तरह अनोखी शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App