माइक्रोटेक इंटरनेशनल के चेयरमैन को सम्मान

बीबीएन – स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन द्वारा देवभूमि चिकित्सा सेवा के सात वर्ष पूरे होने पर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय समारोह में माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के चेरयमैन एवं नालागढ़ व परवाणू उद्योग संघों के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता को समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यातिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने सुबोध गुप्ता को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल आदि ने सुबोध गुप्ता द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्य जैसे गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना, गरीब लोगों का इलाज करवाना व गरीब लड़कियों की शादी करवाना आदि की सराहना की। सुबोध गुप्ता ने बताया कि व्यवसाय के साथ-साथ समाजसेवा के कार्य करना वह जीवन का प्रथम उद्देश्य मानते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने परवाणू, पंजैहरा, बागबानियां तथा दिल्ली में क पयूटर सेंटर खोले हैं, जिनमें 350 लडके-लड़कियों को फ्री में कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी तरह उन्होंने बीबीएन व परवाणू में कई सालों से स्वच्छता अभियान चलाए हैं। उन्होंने बताया कि वह रेडक्रास समिति व मुख्यमंत्री राहत कोष में भी लगातार सहयोग देते हैं।