माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…टिप्पर जब्त

By: Feb 18th, 2020 12:23 am

टाहलीवाल में 18 टिप्पर जब्त; 1.70 लाख रुपए वसूला जुर्माना, एसपी के आदेशों के बाद अलर्ट मोड पर ऊना पुलिस

टाहलीवाल –स्वां नदी से अवैध खनन कर पंजाब राज्य को जा रहे 18 टिप्परों को टाहलीवाल पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इन टिप्परों के चालान काट करीब एक लाख रुपए जुर्माना राशि वसूल की है। जानकारी के अनुसार रविवार रात को टाहलीवाल चौकी प्रभारी अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल धर्म सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर आधारित टीम ने बाथू में नाका लगा रखा। इस दौरान पुलिस ने पंजाब राज्य की और जा रहे करीब 11 ओवरलोड टिप्परों को पकड़ा। जबकि सोमवार को भी ट्रैफिक इंचार्ज मनोहर लाल ने टीम सहित नाकाबंदी कर सात और टिप्परों को पकड़ा। सोमवार को पुलिस पूरा दिन पकड़े गए टिप्परों का कंडा करवाने में जुटी रही, लेकिन पुलिस ने टिप्परों के ओवरलोड के चालान न काटकर, बल्कि माइनिंग एक्ट के तहत ही कार्रवाई की है। बताते चले कि हरोली क्षेत्र में खनन माफिया खूब चांदी कूट रहा है। स्वां नदी से ओवरलोड टिप्पर पंजाब राज्य को बेखौफ जा रहे है। सूरज ढलते ही स्वां नदी में अवैध खनन का गौरख धंधा शुरू हो जाता है। पूरी-पूरी रात जेसीबी द्वारा वाहनों में रेत भरा जाता है। उक्त रेत पंजाब राज्य में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। टिप्परों ने लोअर पालकवाह से लोअर हरोली सड़क सहित अन्य सड़कों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर डाला है। टिप्परों में तय मात्रा से कहीं अधिक लोडिंग की जा रही है। पूरी-पूरी रात टिप्पर दनदनाने से ग्रामीण भी खासे परेशान है। डीएसपी हरोली अनिल मैहता ने कहा कि टाहलीवाल में रविवार रात व सोमवार को कुल 18 टिप्परों को कब्जे में लिया है। पुलिस ने इस संबंध में चालान काटकर एक लाख 70 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है।

एक्शन मोड में ऊना पुलिस

ऊना में एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कार्यभार संभालते ही माफिया से जुडे़ लोगों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। एसपी के दिशा-निर्देशों पर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस ने अवैध खनन ाफिया, शराब माफिया, जुआ माफिया पर शिकंजा कस दिया है। सोमवार को पुलिस ने जिला भर में तीन दर्जन से अधिक अवैध खनन के चलते वाहनों के चालान काटे हैं। इसके अलावा शराब माफिया व जुआ माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App