माल ढुलाई के समझौते को लागू करवाने की उठाई मांग

दाड़लाघाट-मांगल लैंड लूजर ट्रक आपरेटर्स समन्वय समिति बागा के ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सचिव एवं अर्की के वरिष्ठ नेता रतनपाल की अध्यक्षता में उपायुक्त सोलन केसी चमन से मुलाकात की। उपायुक्त केसी चमन से ट्रक आपरेटरों ने मुलाकात कर कंपनी द्वारा 2018 में किए गए माल ढुलाई के समझौते को लागू करवाने की मांग की। उन्होंने ट्रक आपरेर्ट्स का दो टूक संदेश देते हुए कंपनी प्रबंधन व प्रशासन को दो दिनों का समय देते हुए कहा कि अगर दो दिनों के अंदर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो सभी आपरेर्ट्स उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मांगल लैंड लूजर ट्रक आपरेटर समन्वय समिति बागा के खेमराज, मनहोर, महेंद्र लाल बबलू, अजित सेन, हेमराज, बलदेव राज ठाकुर, लालमन बबलू, प्रेमलाल, प्रताप सिंह, लब्ध राम, रमेश, बंटी ने बताया कि अल्ट्राटेक कंपनी ने ट्रांसपोर्टरों के साथ 2018 में माल ढुलाई हेतु समझौता किया था। जिसमें रुड़की व भठिंडा के लिए 1500 मीट्रिक टन माल प्रतिदिन देने का वादा किया था और इसी समझौते के अनुसार ट्रांसपोर्टरों ने मल्टी एक्सल गाडि़यां खरीदी थी, लेकिन अब कंपनी इस समझौते से मुकर रही है। जिस कारण ट्रांसपोर्ट्स  वित्तीय सकंट में आ गए है, गाडि़यों की किश्त अदा न होने के कारण उनकी गाडि़यों को फाइनांसर उठाने की फिराक में है, जिससे ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपने लगाए पैसों पर भी सकंट गहरा गया है। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आपरेटरों की मांगों को सुना और कहा कि इस मामले पर जल्द कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वह कंपनी प्रबंधकों से बातचीत कर इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे। उधर शालुघाट में ट्रक आपरेटरों ने 21वें दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। डीसी सोलन से मिल रहे प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ ट्रक आपरेटरों ने शालुघाट में अपनी मांग पर डटे रहकर ट्रक आपरेटरों के साथ जमकर प्रदर्शन किया। आपरेटरों ने शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक रैली निकाली। कंपनी के मुख्य गेट के सामने ऑपरेटरों ने जमकर नारेबाजी की।