मिड-डे मील की गुणवत्ता पर रखें नजर

डीसी ने संबंधित विभागों को जारी किए निर्देश, भोजन में शामिल हों हरी सब्जियां

हमीरपुर –जिला की सभी राजकीय पाठशालाओं में मिड-डे-मील योजना के अंतर्गत स्कूली बच्चों को पौष्टिक व स्वच्छ भोजन उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं। इसमें साप्ताहिक मेन्यू कार्ड के अनुसार बच्चों को सभी आवश्यक पौष्टिक तत्त्व निर्धारित अनुपात में उपलब्ध करवाने होंगे और भोजन में स्थानीय हरी सब्जियों को भी शामिल करना होगा। डीसी हरिकेश मीणा ने मंडे मीटिंग के दौरान कहा कि मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए स्कूल प्रबंधन समितियों के अतिरिक्त खंड स्तरीय अधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण करें और ऐसे औचक निरीक्षण की संख्या भी बढ़ाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी इस बारे में मासिक आधार पर निगरानी व निरीक्षण करने तथा इसकी रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान भोजन सामग्री के समुचित भंडारण, खाद्य तेल की गुणवत्ता, बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य पहलुओं पर भी नजर रखें। बैठक में कहा गया कि मध्याह्न भोजन के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से स्कूलों तक खाद्य सामग्री (चावल) की ढुलाई की जिला वार दरें पुनःनिर्धारित की गई हैं। हमीरपुर जिला के लिए जिला स्तरीय समिति के माध्यम से यह दरें अधिसूचित की जानी हैं, जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि मध्याह्न भोजन के लिए आवंटन की प्रक्रिया तय अवधि में पूर्ण कर खाद्य आपूर्ति विभाग को भेजना तथा सामग्री को समय पर उठाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीसी रतन गौतम सहित खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, परिवहन विभाग के अधिकारियों सहित योजना से जुड़े खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।