मिस हिमाचल.. के मंच पर युवतियों ने बिखेरे जलवे

By: Feb 18th, 2020 12:23 am

प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट के ऑडिशन में दिखा टेलेंट, बीबीएन के होटल ली मैरियट में मनमोहक प्रस्तुतियों से मोहा लोगों का मन

नालागढ़-‘मिस हिमाचल’ कांस्टेस्ट एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। मिस हिमाचल कांस्टेस्ट हिमाचल की युवतियों के लिए एक लाभदायक कदम है, जहां वह मॉडलिंग व एक्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त कर सकती है। इसी उददेश्य के दृष्टिगत प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा अपनी एक अलग पहचान बना चुके औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के किशनपुरा स्थित होटल ली मैरियट में ‘मिस हिमाचल’ ऑडिशन का आयोजन करवाया गया। ब्यूटी विद ब्रेन की तलाश में ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के होटल ली मैरियट में ‘मिस हिमाचल’ कांटेस्ट हुआ और छिपी प्रतिभाओं को तलाशा गया। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित इस  ‘दिव्य हिमाचल’  कांटेस्ट-2020 को लेकर बालाओं ने मॉडलिंग के जलवे बिखरे। ली मैयिरट होटल के एमडी विकास गुप्ता ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित इस कांटेस्ट से ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को भी एक ऐसा सुनहरा अवसर मिला है, जिन्हें मॉडलिंग का शौक है और उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभा है। इसके माध्यम से युवतियों को माडलिंग का सपना साकार करने की सीढ़ी मिलती है। ली मैयिरट होटल के जीएम उमा दत्त ने कहा कि ‘मिस हिमाचल’ एक ऐसा कांटेस्ट है, जिसके माध्यम से युवतियां मॉडलिंग से लेकर फिल्मी दुनिया व अभिनय में जा सकती है। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ऐसे प्लेटफार्म का मुहैया करवाना एक बहुत अच्छी बात है। लार्ड महावीरा कालेज आफ नर्सिंग की डायरेक्टर डा.अशिमा जैन ने कहा कि आधुनिक युग में युवतियों में आज हर प्रतिस्पर्धा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का जज्बा तो है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को ऐसा अवसर मुहैया नहीं हो पा रहे थे, जिसे ‘दिव्य हिमाचल’ ने पूरा कर एक ऐसा मंच दिया है, जहां वह अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा सकती है। नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने कहा कि ‘मिस हिमाचल’ प्लेटफार्म के माध्यम से युवतियों के भीतर छिपी प्रतिभा और उनके मॉडलिंग व एक्टिंग के सपने को दिव्य हिमाचल द्वारा की गई पहल ने काफी हद तक पूरा किया है और एक ऐसा मंच मुहैया करवाया है, जहां युवतियां घर द्वार पर ही अपने टेलेंट का प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित  ‘दिव्य हिमाचल’  कांटेस्ट का युवतियों को वर्ष भर इंतजार रहता है और युवतियां इसके लिए वर्ष भर मेहनत करती है, ताकि वह अपनी प्रतिभा को उजागर कर सके। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने घर द्वार पर ही युवतियों को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है, जो पहले जमाने में नहीं मिलता था और स्ट्रगल करना पड़ता था। सराफा एवं स्वर्णकार संघ बीबीएन के महासचिव एवं पूर्व नप अध्यक्ष मनोज वर्मा के मुताबिक ‘मिस हिमाचल’ कांटेस्ट एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिसके द्वारा युवतियां अपने मॉडलिंग व एक्टिंग का शौक पूरा कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ ने एक बेहतरीन मंच मुहैया करवाया है। कुल मिलाकर कहा जाए कि प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘मिस हिमाचल’-2020 की लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App