‘मिस हिमाचल-2020’ का आगाज़ आज से

By: Feb 10th, 2020 12:06 am

धर्मशाला से चलेगा ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट के ऑडिशन का कारवां

धर्मशाला-‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इंवेट ‘मिस हिमाचल-2020’ के ऑडिशन का आगाज़ धर्मशाला से सोमवार से शुरू होगा। सबसे पहले स्मार्ट सिटी धर्मशाला में ऑडिशन होंगे, जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख शहरों में ‘मिस हिमाचल’ के लिए ऑडिशन करवाए जाएंगे। धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा व चंबा की बेटियों के हुनर की परख सुबह दस बजे से धर्मशाला के कोतवाली बाजार मैक्सिमस मॉल के साथ लगते होटल दि रॉयल कैसेल में की जाएगी। युवतियों की रजिस्ट्रेशन मौके पर ही की जाएगी। ऐसे में मॉडलिंग, एक्टिंग व फैशन के क्षेत्र में कदम रखने वाली बेटियां ऑडिशन में भाग लेने के लिए पहुंच सकती हैं। ऑडिशन में युवातियों का हुनर ‘मिस हिमाचल-2018’ की रनरअप व मॉडल काजल शर्मा व ‘मिस हिमाचल’ की फाइनलिस्ट निवेदिता परखेंगी। ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन को लेकर युवतियों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। स्मार्ट सिटी के बाद अब प्रदेश भर के मुख्य शहरों में ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन करवाए जाएंगे। ऑडिशन में सबसे पहले प्रतिभागियों को फैशन, मॉडलिंग और कैटवॉक के बारे में निणार्यक मंडल द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके बाद युवतियों की कैटवॉक की परीक्षा ली जाएगी। इंट्रोडक्शन राउंड और सवाल-जवाब के दौर से भी प्रतिभागियों को गुजरना पड़ेगा। इस दौरान निणार्यक मंडल युवतियों का हुनर परखने के लिए संगीत, डांस और अन्य परीक्षाएं भी लेगा। ‘मिस हिमाचल’ की विजेताओं सहित ऑडिशन में चुने जाने वाली प्रतिभागियों को ‘मिस इंडिया’ के लिए भी ऑडिशन देने का मौका दिया जाएगा। विजेताओं को ‘मिस इंडिया पेंजेट’ में सीधे एंट्री मिलेगी। ऑडिशन में चयनित होने वाली युवतियों का चयन सेमीफाइनल के लिए होगा। सेमीफाइनल में टॉप-20 फाइनलिस्ट का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए होगा। इस दौरान स्पेशल ग्रूमिंग सेशन भी करवाया जाएगा।

ऑडिशन टीवी पर लाइव

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में होने वाले ‘मिस हिमाचल-2020’ ऑडिशन को ‘दिव्य हिमाचल वेब टीवी’ में भी लाइव दिखाया जाएगा। ऐसे में प्रदेश भर के लोग व आगामी समय में फैशन व मॉडलिंग में करियर बनाने वाली युवतियां ‘दिव्य हिमाचल’ फेसबुक टीवी के पेज को लाइक करके ऑडिशन को देख सकेंगी। युवतियां इसके आधार पर ही आगामी समय में खुद की भी तैयारियां कर सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App