‘मिस हिमाचल-2020’ सेमीफाइनल आज से

हमीरपुर के अंतरिक्ष मॉल में दो दिन चलेगा ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट का दौर

पहले दिन शिमला  सोलन, बद्दी, कुल्लू व चंडीगढ़ की युवतियां दिखाएंगी हुनर

कल धर्मशाला  पालमपुर, मंडी ऊना व हमीरपुर की बेटियों में जंग

फिनाले के लिए टॉप-20 फाइनलिस्ट का चयन

हमीरपुर  – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार से हमीरपुर में हो रहे हैं। सेमीफाइनल गांधी चौक स्थित अंतरिक्ष मॉल में होगा। ‘दिव्य हिमाचल’ ने कार्यक्रम के आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि पिछले दिनों ‘मिस हिमाचल’ के लिए सभी जिलों में ऑडिशन करवाए गए थे। इसमें 171 युवतियों का चयन सेमीफाइनल के लिए हुआ है। सेमीफाइनल में इन 171 युवतियों में से टॉप-20 का चयन होगा। कार्यक्रम में एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेकटा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। ऐसे में जाहिर है कि सभी युवतियों को कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। यहां बताना जरूरी है कि सेमीफाइल में निर्णायक मंडल की ओर से प्रतिभागियों के तीन राउंड करवाए जाएंगे। पहला वॉक राउंड होगा, दूसरा इंट्रोडक्शन और तीसरा टेलेंट राउंड होगा। सेमीफाइनल के मुकाबले दो दिन चलेंगे। 29 फरवरी को शिमला, सोलन, बद्दी, कुल्लू और चंडीगढ़ की प्रतिभागियों के मुकाबले होंगे, जबकि पहली मार्च को धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, ऊना और हमीरपुर की प्रतिभागियों का सेमीफाइनल होगा। सेमीफाइनल के मुकाबले सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएंगे। ऐसे में सभी प्रतिभागियों को नौ बजे से पहले हमीरपुर स्थित अंतरिक्ष मॉल में पहुंचना होगा। बताते चलें कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ मॉडलिंग, बालीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड में हिमाचल की बेटियों को नई पहचान दिला रहा है। यहां बताना जरूरी है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ का यह 11वां सीजन है। हर साल प्रदेशभर से एक ‘मिस हिमाचल’ का चयन किया जाता है। फिनाले में ‘मिस हिमाचल’ का चयन करने के लिए ‘मिस इंडिया’ से जज आती हैं और हुनर की परख करती हैं। बता दें कि ‘दिव्य हिमाचल’ मिस हिमाचल, मिसेज हिमाचल, हिमाचल की आवाज, डांस हिमाचल डांस, दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग आदि इवेंट के जरिए प्रदेश के होनहारों को घर-द्वार पर बेहतरीन मंच देकर दुनिया भर में नाम चमकाने का शानदार मौका दे रहा है। इस मंच से निकले प्रतिभागी आज दुनिया में प्रदेश का नाम चमका रहे हैं।

छूटी प्रतिभागियों के लिए गोल्डन चांस कल

ग्लैमर की दुनिया में अपना भविष्य तलाश रहीं प्रदेशभर की जो युवतियां किसी कारणवश पहले ‘मिस हिमाचल’ के लिए ऑडिशन नहीं दे पाई हैं, उनके लिए ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ की ओर से एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। पहली मार्च को सुबह नौ बजे ऐसी प्रतिभागियों के ऑडिशन भी करवाए जाएंगे।