‘मिस हिमाचल-2020’ सेमीफाइनल 29 से

By: Feb 27th, 2020 12:03 am

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ऑडिशन से 171 प्रतिभागियों का सिलेक्शन

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ऑडिशन से 171 प्रतिभागियों का सिलेक्शन

 फिनाले के लिए टॉप-20 का होगा चयन, तीन राउंड में होगी कड़ी परीक्षा

 29 को शिमला, सोलन बद्दी, कुल्लू व चंडीगढ़ की होनहारों में मुकाबला

 पहली मार्च को धर्मशाला  पालमपुर, मंडी, ऊना व हमीरपुर की बालाएं दिखाएंगी प्रतिभा

हमीरपुर  – मॉडलिंग, फिल्म जगत और ग्लैमर के क्षेत्र में हिमाचल की बेटियों को पहचान दिलाने वाले ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2020’ के सेमीफाइनल इस बार हमीरपुर स्थित अंतरिक्ष मॉल में 29 फरवरी और पहली मार्च को होगा। ‘दिव्य हिमाचल’ ने सेमीफाइनल के आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऑडिशन में सिलेक्ट हुई प्रदेशभर की युवतियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों ‘मिस हिमाचल-2020’ के लिए सभी जिलों में ऑडिशन करवाए गए थे। इसमें 171 युवतियों का चयन सेमीफाइनल के लिए हुआ है। सेमीफाइनल में से 20 युवतियों का चयन फाइनल के लिए होगा। ऐसे में जाहिर है कि सभी युवतियों को कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। यहां बताना जरूरी है कि सेमीफाइल में निर्णायक मंडल की ओर से प्रतिभागियों के तीन राउंड करवाए जाएंगे। पहला वॉक राउंड, दूसरा इंट्रोडक्शन और तीसरा टेलेंट राउंड होगा। सेमीफाइनल मुकाबले दो दिन चलेंगे। 29 फरवरी को शिमला, सोलन, बद्दी, कुल्लू और चंडीगढ़ की प्रतिभागियों के मुकाबले होंगे, जबकि एक मार्च को धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, ऊना और हमीरपुर की प्रतिभागियों का सेमीफाइनल होगा। सेमीफाइनल मुकाबले सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएंगे। ऐसे में सभी प्रतिभागियों को नौ बजे से पहले हमीरपुर स्थित अंतरिक्ष मॉल में पहुंचना होगा। बताते चलें कि हमीरपुर के गांधी चौक स्थित अंतरिक्ष मॉल जहां ‘मिस हिमाचल’ का सेमीफाइनल होने जा रहा है, वहां समय-समय पर बड़े आयोजन होते रहते हैं। यहां बताना जरूरी है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ का यह 11वां सीजन है। हर साल प्रदेशभर की होनहार युवतियों में से ‘मिस हिमाचल’ का चयन किया जाता है। फिनाले में ‘मिस इंडिया’ से जज आती हैं और हुनर की परख करती हैं। इससे पहले हो चुके सफल दस सीजन से निकली ‘मिस हिमाचल’ व अन्य युवतियां आज मॉडलिंग, ग्लैमर, छोटे पर्दे व बालीवुड में हिमाचल का नाम चमका रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App