मुख्यमंत्री से मिले बेरोजगार कला शिक्षक

सुंदरनगर –बेरोजगार कला अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुटकर में मिला और संघ ने एक बार फिर मांग पत्र के माध्यम से दोबारा मांग की कि मिडल और हाई स्कूलों में रिक्त पड़े कला अध्यापकों के 1564  पदों को भरने और पहली से दसवीं कक्षा तक कला विषय को अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बेरोजगार कला अध्यापक पुनः प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जो भी हमारे पद रिक्त चल रहे हैं, उन्हें अतिशीघ्र भरने की पहल करें। अन्यथा बेरोजगार कला अध्यापक संघ एक बड़ा आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। राज्य अध्यक्ष  मुकेश भारद्वाज, पूर्व राज्य अध्यक्ष रमेश, जिला अध्यक्ष हिमांशु चौहान, सचिन सचदेव, सुनीता, भीम राज, मोहन सिंह, घनश्याम, सुखराम, लक्ष्मण, छज्जू राम, पाल सिंह, रूप लाल, मनीष गुलेरिया, संजीव, शिव लाल, प्रेम दीप, मेहर सिंह, हेत राम, तुलसी राम, कर्म सिंह समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।