मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से 40 उद्योग शुरू

307 ने किया था ऑनलाइन आवेदन, 91 को बैंकों ने दी मंजूरी

बिलासपुर –प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बिलासपुर के लोग नए तरह के उद्योग स्थापित करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसमें जिम, ब्यूटी पॉर्लर, टेंट हाउस, जेसीबी, फर्नीचर, रिकॉर्डिंग स्टूडियों व चप्पल मेकिंग आदि के उद्योग शामिल हैं। इन्हें स्थापित करने वालों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019-20 में योजना के तहत जिला भर से 307 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिन्हें जिला उद्योग केंद्र द्वारा गठित सात सदस्यीय टीम ने पास करके बैंकों को भेज दिया था। इनमें से 91 आवेदनों को बैंकों द्वारा स्वीकृति दे दी गई, जबकि अन्य केस विचाराधीन हैं। स्वीकृत आवेदनों में से 40 उद्योग शुरू हो गए हैं।  स्थापित हो चुके 40 उद्योगों के लिए पांच करोड़ 40 लाख रुपए का ऋण दिया गया है तथा एक करोड़ 48 लाख की सबसिडी इन्हें रिलीज की जा चुकी है। योजना के तहत 60 लाख तक का ऋण तथा 40 लाख के पूंजी निवेश पर अनुदान दिया जाता है। इसमें पुरुषों को 25 प्रतिशत व महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत सबसिडी का प्रावधान है, जबकि ऋण पर पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान अग्रिम तीन वर्षों के लिए देय होता है। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होता है।