मुस्लिमों को पाकि स्तान नभेजने की कीमत चुका रहे

By: Feb 22nd, 2020 12:07 am

सीएए का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्रीगिरिराज सिंह का विवादित बयान

पटना – केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवाद खड़ा करने वाला बयान देते हुए कहा है कि देश आजादी के समय पाकिस्तान बनने के बाद सभी मुसलमानों को वहां नहीं भेज पाने और हिंदुओं को यहां नहीं ला पाने की कीमत चुका रहा है। भाजपा नेता ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पूर्णिया जिले में यह बयान दिया, जहां मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है। वह नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। सीएए की जरूरत बताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जब हमारे पूर्वज ब्रिटिश शासन से आजादी के लिए लड़ रहे थे, जिन्ना एक इस्लामी देश बनाने पर जोर दे रहे थे। हालांकि हमारे पूर्वजों ने एक गलती कर दी। अगर उन्होंने हमारे सभी मुस्लिम भाइयों को पाकिस्तान भेज दिया होता और हिंदुओं को यहां ले आए होते, तो ऐसे कानून की जरूरत ही नहीं होती। यह नहीं हुआ और हमने इसके लिए भारी कीमत चुकाई है। गिरिराज सिंह के इस बयान पर इस बार एनडीए में सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी ने भी असहमति जताई है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सिंह के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि भाजपा नेताओं के विभाजनकारी बयानों से गठबंधन को दिल्ली चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा था। पासवान ने कहा कि हम राजग के घटक हैं, लेकिन कई बार हमारे सहयोगी नेता ऐसी बातें कह देते हैं, जिनसे लोजपा सहमत नहीं होती। यह बयान एक उदाहरण है। अगर मेरी पार्टी का कोई व्यक्ति इस तरीके से बोलता, तो मैं जिम्मेदारी लेता और कार्रवाई करता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App