मूवी दिखाकर छात्राओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव

By: Feb 27th, 2020 12:22 am

ऊना-एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एंटी ड्रग कमेटी की ओर से किया गया। इस दौरान  छात्राओं को एक लघु फिल्म ‘एडीक्शन’ के माध्यम से जागरूक किया गया। सेमिनार में छात्राओं को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप से अवगत करवाया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य नशा करने के कारण, नशा छोड़ने के उपाय रहे। इस दौरान छात्राओं की काउंसिलिंग की गई, ताकि अगर कोई छात्रा गलती से नशे की चपेट में आ गया है तो उसका उपचार एंटी ड्रग कमेटी द्वारा करवाया जा सके। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। इसलिए इस कुरीति को दूर करने के लिए सामाजिक चेतना की जरूरत है। इस अवसर पर महाविद्यालय अधीक्षक रविंद्र डोगरा, प्रो. निधि, कनिका, नीना, रेणु, श्वेता, हरप्रीत सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App