मेगा स्वच्छता अभियान में नालागढ़ को बनाया जा रहा साफ-सुथरा

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर प्रशासन की बीबीएन को स्वच्छ बनाने की कई चरणों में चल रही मुहिम के तहत अब तक 448 टन कूड़ा-कचरा एकत्रित करके म्यूनिसिपल सोलिड बेस्ट मैनेजमेंट केंदूवाल भेज दिया गया है। उद्योगों के सहयोग और कामगारों के सहयोग से चल रहे इस मेगा स्वच्छता अभियान में वालंटियरों सहित जेसीबी, टिप्परों व ट्रैक्टरों की मद्द ली जा रही है। इस मेगा स्वच्छता अभियान के तहत ऐसे मकानों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है, जो खुले स्थानों पर कूड़ा-कचरा फेंकते हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इनके बिजली पानी के कनेक्शन तक काटे जाएंगे। जानकारी के अनुसार बीबीएन में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस मेगा स्वच्छता अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत कैलाश विहार, शिव मंदिर के पास ट्रक यूनियन आदि में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया, जहां पर चार जेसीबी व 10 टै्रक्टर ट्रालियों सहित 148 उद्योगों के वालंटियरों की मद्द से यहां 203 टन कूड़ा-कचरा एकत्रित करके केंदूवाल भेजा गया है, जबकि इससे पहले चले हुए अभियान में 245 टन गारबेज एकत्रित किया गया है। यही नहीं किराए पर दिए गए भवनों से खुले में कूड़ा फेंकने की सामने आई बात पर ऐसे मकानों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। बता दें कि उपमंडल प्रशासन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के दृष्टिगत मेगा स्वच्छता अभियान छेड़ा जा चुका है और इस अभियान को पूर्ण रूप से गति दी जा रही है। बीबीएन के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर यह स्वच्छता अभियान पहली बार बडे़ स्तर पर प्रशासन द्वारा छेड़ा गया है, जिसके तहत आसपास के कूड़े-कचरे को एकत्रित करके इसका सही ढंग से निष्पादन करने के लिए एकत्रित गारबेज को म्यूनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट में भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को भी तुड़वाया जा रहा है, जिसके तहत नालागढ़-बददी एनएच पर में तीन ढाबे तोड़े गए है।