मेजबान ग्रीन वैली टीम बनी चैंपियन

By: Feb 26th, 2020 12:22 am

ओपन स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा युवा नेता भूपेश धीमान रहे बतौर मुख्यातिथि मौजूद, फाइनल में ठाकुर ब्रदर्स करतोट को हराकर चूमी ट्रॉफी

रामपुर बुशहर-पाटबंगला मैदान में आयोजित क्त्रिकेट प्रतियोगिता पर मेजबान टीम ग्रीन वैली 9/20 ने कब्जा जमाया। ओपन स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा युवा नेता भूपेश धीमान बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। सबसे पहले मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों को जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद फाईनल मुकाबला खेला गया। न्यू ग्रीन वैली एसोसिएशन 9/20 द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उपमंडल की 92 टीमों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला ठाकुर ब्रदर्स करतोट और ग्रीन वैली 9/20 के बीच खेला गया। ग्रीन वैली ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में 100 रनों का लक्ष्य करतोट के समक्ष रखा। ग्रीन वैली की ओर से बंटी ने शानदार अर्धशतक जमाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी करतोट की टीम मात्र 40 रन पर ही ढेर हो गई। फाइनल मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए बंटी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं अंकित थाडू को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। मोनू बेष्टू को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और अजय चौहान को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। सुशांत जिष्टू ने कहा कि ये प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती है। इस बार भी काफी टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता की विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विजेता टीम को 25 हजार रुपए की नकद राशि व ट्रॉफी भेंट की। वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। मुख्य अतिथि भूपेश धीमान ने कहा कि आज के समय में युवाओं के भीतर खेल भावना को बढ़ाना चुनौती है। अगर इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहेगी तो निश्चित ही युवाआें को इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से खेल के प्रति रूझान बढ़ेगा। धीमान ने कहा कि आज नशा युवाओं को अपने जाल में फांस रहा है। जिसे खेल के जरीए दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में रामपुर में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं को आगे बढ़ने का एक नया रास्ता मिला है उसी तरह से आने वाले समय में अन्य खेल प्रतियोगिताएं करवाकर यहां पर युवाओं को नशे से कुरीतियों से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर संदीप चौहान, अंकित राणा, पार्थ, अतुल, रोहित, अजय और निशु के अलावा कई अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App