मैरिट में आने पर मिलेंगे 11 हजार रुपए

संतोषगढ़ – एसवीएसडी पीजी कालेज भटोली में गुरुवार को कालेज की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के चलते गोल्डन जुबली बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कालेज भटोली के इस स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान मुख्यतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सती ने शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार व स्वामी बसंत जी महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हवन डाल कर की गई। इस मौके पर मुख्यातिथि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सती ने अपने संबोधन में कहा कि भटोली कालेज चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो, या खेलकूद का क्षेत्र हो हमेशा ही अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व अन्य गतिविधियों में भटोली कालेज ने प्रदेश स्तर पर कई आयाम स्थापित किये है। इसके चलते भटोली कालेज की गिनती प्रदेश के अग्रणी कालेजों में कई जाती है। इस मौके पर विशेष अतिथि प्रो. राम कुमार ने भी जनसमूह को संबोंधित करते हुए भटोली कालेज की उपलब्धि पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कालेज भटोली की प्राचार्या नरेश बाला ने बताया कि भटोली कालेज की स्थापना 20 फरवरी 1970 को नंगल में नवल जी महाराज ने विष्णु महायज्ञ के उपरांत अपने गुरु सच्चे बाबा जी के मुख से इस कालेज की स्थापना की थी। उसके उपरांत उनके प्रयासों से लक्ष्मी नारायण मंदिर नंगल में जून जुलाई 1970 से कालेज भटोली का पहला सत्र शुरू हुआ था। तब से लेकर आज दिन तक भटोली कालेज दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की की ओर अग्रसर है। इस मौके पर विशेष अतिथि स्वामी बसंत जी महाराज ने घोषणा कि की भटोली कालेज का जो भी विद्यार्थी प्रदेश विश्वविद्यालय में मैरिट सूची एवं भटोली कालेज से भी जो प्रथम स्थान पर आएगा उसको उनकी कुटिया की तरफ से 11 हजार रुपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी। बतां दे कि भटोली कालेज प्रबधंन की ओर से पहले भी विश्वविद्यालय की मैरिट में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 21 हजार रुपए व विश्वविद्यालय में मैरिट सूची में आने वाले विद्यार्थी को 11 हजार रुपए की राशि का भी प्रावधान है। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या प्रो. नरेश बाला, प्रो. सुखदेव सिंह राणा, प्रो. अरविंद राणा,प्रो. डीपी ठाकुर, प्रो.अनूप कुमार, प्रो.कमल किशोर, प्रो.राकेश कुमार,  स्टाफ से विनोद कुमार,राजीव कुमार व सूरज कमल सहित अन्य मौजूद थे।