यमुना के किनारे सड़क बनाने पर होगा विचार

देवीनगर सड़क पर लोगों की समस्याओं को देखते हुए एसडीएम ने बुलाई क्रशर संचालकों की बैठक

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब में विश्वकर्मा-रामपुरघाट रोड पर ट्रैफिक समस्या को लेकर एसडीएम एलआर वर्मा ने क्रशर संचालकों के साथ बैठक कर चर्चा की। ट्रैफिक समस्या को लेकर देवीनगर के निवासी प्रशासन को चेतावनी दे चुके हैं। देवीनगर सड़क पर क्रशरों से आ रहे ट्रकों के कारण बन रही जाम की स्थिति का हल निकालने के लिए बुधवार को एसडीएम एलआर वर्मा ने क्रशर संचालकों के साथ कार्यालय में बैठक की। बैठक में देवीनगर सड़क पर वन-वे करने पर चर्चा की गई। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि क्रशरों से आने वाले भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन रही है, जिससे शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के सुझाव पर डीसी को रिपोर्ट दी जाएगी कि देवीनगर सड़क को वन-वे किया जाए। साथ ही यमुना नदी के साथ-साथ वैकल्पिक सड़क बनाने पर विचार किया जाएगा। यह सड़क शहर के बाहर से निकलेगी। इसके साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क के मेंटिनेंस का काम जल्द पूरा करने को कहा गया है। इस मौके पर डीएसपी सोमदत्त, माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम, मदन मोहन शर्मा, नेतर चौहान, मनीष तोमर, दिनेश ठाकुर, मदन सिंह थापा, मुकेश राठौर, विशाल अग्रवाल, नरेश कुमार, अरुण कुमार आदि भी मौजूद रहे।