युवाओं का सही मार्गदर्शन करना हरेक की जिम्मेदारी

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

एनवाईके ने डलहौजी में कैंप लगाकर लोगों को किया जागरूक

चंबा –नेहरू युवा केंद्र चंबा के सौजन्य से युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का युवा आवास डलहौजी में बुधवार को आगाज हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में जिला युवा समन्वयक विवेक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान स्वयंसेवियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्हें स्वयं सहायता समूहों के गठन के उद्देश्यों व लाभ के बारे में भी बताया गया। विवेक ने कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं। इसलिए युवाओं को सही राह दिखाने की जिम्मेदारी सभी की है। यदि आज युवाओं का उचित मार्गदर्शन न किया गया तो वे गलत राह पकड़कर देश के भविष्य को बर्बाद भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करने पर भी बल दिया। उन्होंने युवाओं को नेहरु युवा केंद्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर नेहरु युवा केंद्र की ओर से उपस्थित अजय सेन ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में जिले भर के सात खंडों से आए 40 युवा भाग ले रहे हैं। इस मौके पर स्वयंसेवी मनोज नैयर, पुष्पा कुमारी, आरती कुमारी, बलदेव कुमार, शेमून, पंकज कुमार व दीप कुमार आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App