युवा कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ  किया प्रदर्शन

आनी –आनी युवा कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश और भारत सरकार के खिलाफ  महंगाई , बेरोजगारी सहित क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर उपमंडल मुख्यालय आनी में धरना-प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में आनी कस्बे में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ  रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। मुनीष ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने समय रहते आम जनता की व्यथा नहीं समझी तो ये प्रदर्शन उग्र आंदोलन का रूप धारण करेगा, वहीं प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव गोविंद शर्मा ने स्थानीय विधायक किशोरी लाल को चेताते हुए कहा कि कम से कम 25 जनवरी 2018 की मुख्यमंत्री की घोषाणाओं को पुरा कर दे। वरना युवा कांग्रेस उनका भी घेराव कर देगी। आनी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सरकार के पिछले दो साल बिलकुल नकारात्मक रहे हैं और लोगों में एक निराशा है। इस बैठक में प्रदेश महासचिव उज्जवल सेन मेहता, प्रदेश प्रवक्ता विजय चौहान, प्रदेश सचिव चेतन चौहान, आलोद चौहान, पूर्व प्रतियाशी परस राम, वरिष्ठ नेता उपेंद्र कांत मिश्रा, संतोष ठाकुर, सतपाल ठाकुर, इंद्र पाल, चंद्रमोहन सूद, किशोरी लाल, बंसी लाल, हितेश कायथ, पप्पू सत्या, संयोग वर्मा, योध राज, सुरेंद्र, राकेश, अजीत सिंह, जितेंद्र ठाकुर, सूरज जोंगा, पवन, सन्नी योगिंद्र, सतपाल, राजेश, रंजीत सहित सैकड़ों कार्यक्ताओं ने अपनी बात रखी।