योग प्रतियोगिता में छाया अवादा बाराना

संतोषगढ़ –योग सोसाइटी हिमाचल प्रदेश व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं युवा भारत द्वारा सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-15 योग प्रतियोगिता में जिला ऊना के मिडल स्कूल अवादा बाराना की योग टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय पहुंचने पर योग टीम का स्कूल प्रशासन व गांव वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के शारीरिक शिक्षक विपिन कुमार राजायदा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 फरवरी को सुंदरनगर में आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनकी टीम जिला स्तर पर विजेता रही। उन्होंने बताया कि एकल प्रतियोगिता में उनके स्कूल के आकाश ने भी राज्य स्तर पर योग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जबकि प्रदेश स्तर पर द्वितीय रही योग टीम में उनके विद्यालय के विद्यार्थियों में आकाश, दिनेश, विशाल, आर्यन, वंश कुमार व सुनील शामिल थे। इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों व ग्राम पंचायत सदस्यों सहित एसएमसी सदस्यों व शिक्षा विभाग से एडीपीओ रमन सहोड़, शमशेर सिंह, अश्वनी सैणी ने इन विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों में मुख्य अध्यापिका नीलम कुमारी, किरण वाला, सरोज कुमारी, पीईटी विपिन कुमार रायजादा, आशा देवी, जसबीर, एसएमसी प्रधान नीलम देवी, सदस्य किरण देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, उषा देवी व बीना देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।