रकच्छम-छितकुल में डेढ़ माह से बसें ठप

By: Feb 23rd, 2020 12:16 am

रिकांगपिओ –बर्फबारी थमने के कई रोज बाद भी किन्नौर जिला के कई संपर्क सड़क मार्गों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें नहीं चलने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में खासी असुविधा उठानी पड़ रही है। रकच्छम पंचायत उपप्रधान एवं किन्नौर फेडरेशन के डायरेक्टर राज कुमार नेगी ने बताया कि गत पांच जनवरी से छितकुल व रकच्छम संपर्क सड़क मार्गों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नहीं चलने से इन दोनों पंचायत क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में खासी असुविधा उठानी पड़ रही है जबकि इस मार्ग पर निजी वाहन सुगमता से अपने गंतव्य स्थानों तक आवाजाही कर पा रहे हैं। उन्होंने हैरानी जताई कि सड़क मार्ग से बर्फ  हटाए जाने के बाद भी इस रूट पर चलने वाली बसों को अपने गंतव्य स्थानों तक नहीं भेजा जा रहा है। रिकांगपिओ डिपो के  इस व्यवहार से ग्रामीणों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है। नेगी ने यह भी बताया कि रकच्छम सहित छितकुल पंचायत क्षेत्रों में इस समय बिजली बोर्ड के करीब सात ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। रकच्छम में बाकायदा बिजली बोर्ड का सेक्शन कार्यालय भी है लेकिन कर्मचारियों के अभाव में इन ट्रांसफार्मरों में फ्यूज उड़ने की सूरत में उसी समय फ्यूज लगाने वाला कोई नहीं होता है। जिस कारण इन दोनों पंचायत के कई मोहल्ले कई दिनों तक अंधेरे में रहते  हैं। नेगी ने अधिकारियों से मांग की है कि रकच्छम व छितकुल में कम से कम एक-एक लाइनमैनों की नियुक्ति की जाए, ताकि किसी भी ट्रांसफार्मर में फ्यूज उड़ने की सूरत में तुरंत फ्यूज लगाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App