रद्द हो एसएचओ का निलंबन

By: Feb 19th, 2020 12:18 am

बलद्वाड़ा व्यापार मंडल, महिला मंडल व अन्य सामाजिक संगठनों ने एसपी से उठाई मांग

मंडी-बलद्वाड़ा पुलिस थाना में तैनात एसएचओ राजेश कुमार के निलंबन के खिलाफ  स्थानीय व्यापार मंडल व अन्य संगठन मुखर हो गए हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस निलंबन को निरस्त करने की मांग उठाई है। मंगलवार को व्यापार मंडल, महिला मंडल व अन्य सामाजिक संगठनों के तीन दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक मंडी को एक ज्ञापन देकर इस निलंबन को गलत ठहराते हुए निलंबित एसएचओ को तत्काल बहाल करने की मांग उठाई है। व्यापार मंडल बलद्वाड़ा के प्रधान रमेश ठाकुर, कसमैला पंचायत के प्रधान राम दास ठाकुर, कोट पंचायत के प्रधान बनारसी दास ठाकुर, बीडीसी उपाध्यक्ष जौनी नरयाल, महिला मंडल कोट की प्रधान नीलम चंदेल, संध्या देवी के अलावा स्थानीय लोगों में नरेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, शशि शर्मा, अशोक चंदेल और शशि कुमार आदि ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर निलंबन रद्द करने की मांग की है। उक्त लोगों का कहना है कि एसएचओ बलद्वाड़ा राजेश कुमार जब से यहां पर तैनात हुए हैं, उन्होंने सालों से इस क्षेत्र में फैले नशे के कारोबार और कारौबारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। एसएचओ ने सख्ती दिखाते हुए व कड़ी मेहनत से इस कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया व लोगों को इससे राहत दिलाई। अब उनके अचानक निलंबन से लोग बेहद दुखी व हैरान हैं। पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है जनहित में उनका निलंबन वापस लिया जाए व उन्हें काम करने की पूरी छूट दी जाए। पुलिस अधीक्षक के ध्यान में यह भी लाया गया कि इस तरह निलंबन की कार्रवाई से अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों का मनोबल गिरता है ऐसे में उनका निलंबन रद्द करके उन्हें फिर से बलद्वाड़ा में ही कार्यरत किया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App