राइजिंग स्टार चड़ी क्रिकेट चैंपियन

By: Feb 15th, 2020 12:15 am

41 हजार और ट्राफी पर जमाया कब्जा, रमन मैन ऑफ दि सीरीज, अनिल मेहता बने बेस्ट बॉलर

रामपुर बुशहर –जय देवता लक्ष्मी नारायण कमेटी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता पर राइजिंग स्टार चड़ी ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राइजिंग स्टार चड़ी और कोका ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें चड़ी की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 8 ओवर में 70 रन बनाए। लक्की ने 18 रन और सुरजीत ने 16 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोका ब्रदर्स की टीम एक शानदार मुकाबले में चार रनों से हार गई। कोका ब्रदर्स की ओर से संजू ने 25 और सादिक ने 18 रन बनाए। सर्वपल्ली बीएड कालेज मैदान नोगली  में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजेश लारजू ने बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर आयोजकों ने उनका स्वागत किया। आयोजक कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कमसाल ने बताया कि प्रतियोगिता में रामपुर और ननखड़ी सहित दूर दूर के इलाकों की टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करना व नशे से दूर रहने का आह्वान करना था। समारोह के अंत में मुख्यातिथि ने विजेता टीमों व प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने विजेता टीम को 41 हजार रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए व ट्रॉफी से नवाजा। वहीं रमन मुख्यान को मैन आफ दि सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा बेस्ट विकेट कीपर सुरजीत खाची, बेस्ट बॉलर अनिल मेहता, बेस्ट बल्लेबाज रमन तथा सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में संजू चौहान को चुना गया। इस मौके पर दीपेश ठाकुर, विक्त्रम राणा, निशांत, दीपक मेहता, रमन, लोकेश बेष्टू, निखिल चौहान, रविराज नेगी और संजू केदारटा सहित कई अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App